MP Politics: रोशनी यादव मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जो साल 2023 में हुए उस वक्त राजनीतिक गलियारों में यह नाम काफी गुंजा पहले वजह थी बीजेपी से बगावत फिर कांग्रेस में शामिल होना, और उसके बाद कांग्रेस से टिकट नहीं मिलना विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लेकिन अब रोशनी यादव आखिर कहां है,क्या है।
रोशनी यादव का प्लान आपको विस्तार से इस रिपोर्ट में बताने की कोशिश करेंगे, मध्य प्रदेश में साल 2023 की शुरू से ही बीजेपी नेताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी था। जिसमें एक और नाम था वह था, रोशनी यादव का निवाड़ी विधानसभा सीट से दावेदारी कर रही थी।
रोशनी यादव चुनाव लड़ने की पहले बीजेपी में काफी ज्यादा उन्होंने अपनी बात सामने रखी लेकिन जब उनको यह साफ हो गया, कि बीजेपी उनको टिकट नहीं देगी, तब अपने बगावती सुर अख्तियार करने के बाद उन्होंने कांग्रेस में आने का फैसला किया हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लिस्ट पर लिस्ट निकाल रही थी।
लेकिन रोशनी यादव का नाम किसी भी लिस्ट में शामिल नहीं था अंततः उनको निवाड़ी से टिकट नहीं मिला जिसके बाद उनकी रुआ स तस्वीर भी सामने आई लेकिन अब सवाल यह है। कि अब रोशनी यादव क्या कर रही हैं,आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी रोशनी यादव कांग्रेस में एक्टिव नजर आई राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से निकाली
तब उज्जैन में उन्होंने अपनी भारत जड़ों न्याय यात्रा में मौजूदगी भी दर्ज कराई लेकिन उसके बाद से रोशनी यादव लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद दिखाई दे रही है गायब दिखाई दे रही है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या रोशनी यादव अब कांग्रेस से दूरी बनाती हुई दिखाई दे रही है,आपको बता दें कि जहां एक तरफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन किया
उन प्रदर्शनों की तस्वीरें तो रोशनी यादव ने साझा की लेकिन प्रदर्शनों में रोशनी यादव पहुंची हुई दिखाई नहीं दी जिसके चलते अब सियासी गलियारों में यह सवाल उठ रहा है, फिलहाल आपको बता दें जो खबर मिल रही है। उसके मुताबिक यादव अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए गई हुई है,माना यह जा रहा है कि जब वह वापस आएंगे उसके बाद एक बार फिर वह कांग्रेस में एक्टिव होंगी।
यह भी आपको बता दें कि रोशनी यादव को भले ही कांग्रेस ने टिकट ना दिया हो विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में लेकिन उन्हें पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। माना यह जा रहा है कि कांग्रेस जब भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी।
तब कांग्रेस का प्रचार करने के लिए बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर रोशनी यादव अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकती है, लेकिन फिलहाल आपको बता दें कि रोशनी यादव की कांग्रेस के कार्यक्रमों विरोध प्रदर्शनों से दूरी सियासी गलियारों में सवाल खड़े कर रही है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा