अनशन के दुसरे दिन ग्रामवासियों का मिला आपार जन समर्थन Rewa News
रीवा, 06 अक्टूबर 2024। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि गुढ़ विधानसभा अन्तर्गत ग्राम खजुहाकला जो कि वर्तमान समय मे लगभग पॉच हजार की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत है, इसके बावजूद भी उक्त ग्रामपंचायत अथवा उसके आस-पास एक भी शासकीय महाविद्यालय नही है, जिससे इतनी बड़ी आबादी वाले ग्रामपंचायत के बच्चों को शिक्षा गृहण करने हेतु लगभग 30 कि.मी. का सफर तय करना पड़ता है। श्री त्रिपाठी ने आंगे कहा कि आज का युग शिक्षा का युग है, आज के दौर मे जो व्यक्ति शिक्षा से वंचित है वह दुनिया के हर सुख से वंचित है, जबकि जो व्यक्ति शिक्षित है वह हर क्षेत्र मे अपने आपको तरासने के प्रयास मे है।
इस शिक्षा के युग मे भी इतनी बड़ी जनसंख्या वाली आबादी के आस पास आज तक एक भी शासकीय महाविद्यालय का निर्माण नही कराया गया और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त स्थान पर शासकीय महाविद्यालय खुलवाये जाने हेतु कोई प्रयास ही किया है। ग्राम पंचायत खजुआ कला मे शासकीय महाविद्यालय बनवाये जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी की अगुआई मे 05 अक्टूबर से ग्रामीणों के साथ अनशन एवं धरना पर बैठ गये हैं । अनशन आज, 6 अक्टूबर को भी अनशन दुसरे दिन जारी , इस पहल में अंशनकारियो को ग्राम पंचायत के लोगों का आपार जनसमर्थन मिला।
दूसरे दिन अनशन में शामिल – Rewa News
अनशन के दूसरे दिन अनशन मे शामिल होने वालों मे मुख्य रूप से अरुण कुमार पाण्डेय, शिवप्रसाद गुप्ता, अग्रहरी सामज के राज्य अध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता, उमाशंकर यादव सरपंच जोखिहा,ललन पांडेय, निलांबुज प्यासी, मोहित चतुर्वेदी शिवेंद्र मिश्रा राजेन्द्र साकेत, , भगत सिंह पैनल, रामशुशील दुवेदी, अयोध्या प्रसाद पटेल, राजकुमार पटेल, सचिन शुक्ला, शंकरलाल चौरसिया, रामभुवन विश्वकर्मा, शिवदास कोरी, शंकर कोरी रघुबर प्रसाद कोरी भुपेंद्र सिंह, रघुवंश पांडेय, राजमणि मिश्रा सेवा निवृत्त प्राचार्य, नन्दलाल साकेत, श्यामलाल पटेल दिनेश पटेल रामचरित पटेल नागेंद्र पांडेय, रामपाल कुशवाहा, धीरेन्द्र पटेल शान्त लाल,गौतम अरविंद गौतम विकास गुप्ता शिवम गुप्ता , राहुल पटेल अरविंद कुमार मिश्रा, रामसजीवन कोरी मोहन लाल चौरसिया, रामकरण रजक, सहदेव विश्वकर्मा, रामचरित, चन्द्र भान विश्वकर्मा, उमेश यादव, रामचरण पटेल, सूरज साकेत ,मोरथवज पटेल,कामता प्रसाद कोरी रामशंकर यादव, सन्तोष पटेल आदि लोग शामिल रहें।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा