Rewa news: रीवा शहर में लेडी सिंघम का एक्शन अपराधियों में मची खलबली

Rewa news: लेडी सिंघम के नेतृत्व में रीवा पुलिस ने लाखो कि कोरेक्स के साथ दो तस्कर को धर दबोचा 1166 शीशी नशीलीकफ सिरप के साथ पुलिस ने दो तस्कर को धर दबोचा खबर रीवा जिले से है जहां  पुलिस 1166 शीशी नशीलीकफ सिरप के साथ दो कोरेक्स तस्कर को धर दबोचा  जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि रीवा कि लेडी सिंघम कही जाने वाली DSP यातायात प्रभारी व शहर sp डॉक्टर रितु उपाध्याय ने नशीली कफ सिरप के व्यापार में संलिप्त तस्करों की कमर तोड़नी शुरू कर दी जिससे एक के बाद एक बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आते जा रहे हैं और वही रीवा शहर में फूटकर में कोरेक्स बेचने वाले को पुलिस आसानी से धर दबोच रही है ।

Csp

बताते चले कि रीवा शहर के कबाड़ी मोहल्ले में लेडी सिंघम रितु उपाध्याय csp के द्वारा एक के बाद एक लगातार कार्रवाई के बाद फुटकर में नशा का सामान बेचने वाली कई महिलाओं को सलाखों के पीछे भेज कर नशा कारोबारी की कमर सी तोड़ दी है।

यह वही कबाड़ी मोहल्ला है जहां पर नशा का व्यापार करने वाली महिलाएं धडल्ले से नशे का कारोबार करती थी लेकिन अब आलम यह है कि लेडी सिंघम डॉक्टर रितु उपाध्याय के कार्यवाही से नशा कारोबारी में हड़कंप सा मचा हुआ है बताते चलें कि बीती रात को लेडी सिंघम CSP रितु उपाध्याय के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक क्रेटा गाड़ी से 1166 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप कीमत 209880 रूपये सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार आरोपी

वही मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर लेडी सिंघम डॉक्टर रितु उपाध्याय ने बताया कि जय स्तम्भ चौराहा में थाना सिविल लाइन रीवा द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान जय स्तम्भ चौराहा के पास कार कमांक एमपी 19 जेड ई 2182 से दो व्यक्ति कुछ संदिग्ध कार्टून उतारते दिखाई पड़ें सन्देह के आधार पर वाहन चेंकिग कर रही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो कार्टून उतारने वाले दोनो व्यक्ति मौके से भाग गए कार में चालक सीट में बैठा व्यक्ति भागने से असफल रहा, जिससे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध काटून में भरे माल के संबंध में पूछताछ की गई एवं उसी दौरान थाना प्रभारी सिविल लाइन को उक्त संबंध में सूचना से अवगत कराया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिस पर थाना सिविल लाइन कमलेश साहू कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची व उक्त कार को थाने लाकर संदेही से पूछताछ किया गया जो अपना नाम मयंक सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी मझगवां थाना सिविल लाइन सतना बताया तथा भागने वाले व्यक्त्ति का नाम प्रसून मिश्रा व एक अन्य साथी को बताया,

तीनो साथ मे मिलकर संयुक्त रूप से नशीली कफ सीरप का कारोबार मे साझेदारी होना बताया, तथा नशीली कफ सीरप को बनारस उत्तर प्रदेश से खरीदकर मैदानी चोरहटा रीवा के किराये के मकान में रख कर कबाड़ी मोहल्ला रीवा में सप्लाई करना बताया गया जिससे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्करों से पूछताछ कर रही है।

हरित प्रवाह डिजिटल

इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका डॉ० रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा, निरी० कमलेश साहू, सूबेदार अखिलेश कुशवाहा, उनि. गौरव मिश्रा, उनि. मृगेन्द्र सिंह, उनि. डी.जे. सिंह, प्र.आर. सतेन्द्र तिवारी, प्र.आर. मनीष सिंह आरक्षक मयंक शुक्ला, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक निलेश कोरी ।

Spread the love

Leave a Comment