Ladali Behna Yojana: आज लाडली बहना योजना की 17वी किस्त के साथ गैस सिलेंडर रिफिल के 450 रुपए भी महिलाओं को मोहन यादव देंगे।
Ladali Behna Yojana मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है। एमपी की महिलाओं के खाते में आज योजना की 17वीं किस्त आएगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर करेंगे।
आपको बता दें कि नवरात्र और दशहरा त्यौहार को देखते हुए यह किस्त इस बार जल्दी जारी की जा रही है। सीएम मोहन यादव दमोह जिले के संग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए यह राशि ट्रांसफर करेंगे, आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक के बाद रामपुर में ही एक बड़ा कार्यक्रम होगा।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्रित है, इसमें लाडली बहना योजना और स्व सहायता समूह के साथ वन समिति की महिला सदस्य महिला पंच सरपंच सहित सभी महिलाएं शामिल होंगी,आपको बता दें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में जारी की जाती है।
लेकिन इस महीने 12 अक्टूबर को दशहरा है ऐसे में दशहरा के पहले ही प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1200 50 ट्रांसफर किए जाएंगे इसके साथ ही सावन माह में फ्री रिफिल गैस सिलेंडर की राशि भी महिलाओं के खाते में आज ही भेजी जाएगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा