Rewa news: नगर परिषद में लगे अवैध टोल नाका को हटाने सेमरिया की आम जनता उतरी सड़कों पर वर्तमान विधायक के कंपनी द्वारा संचालित है टोल नाका सेमरिया, नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा जी एवं क्षेत्रीय लोगों और समाज सेवियों ने हजारों की संख्या में तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपा!
Rewa news: वर्षो से लूट का लगा आरोप
आरोप है कि वर्तमान विधायक द्वारा नगर परिषद सेमरिया अंतर्गत वार्ड 1 में अवैध टोल लगाकर सेमरिया की जनता से निरंतर कई वर्षों से की जा रही लूट जिसके विरोध में क्रमिक अनशन शुरू किया समाजसेवियों ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया की अभय मिश्रा द्वारा गलत जगह में टोल लगाकर अवैध वसूली की जा रही है ।
Rewa news: टोल की जगह में हो परिवर्तन
टोल रीवा मानिकपुर रोड में लगना चाहिए था लेकिन कांग्रेस विधायक द्वारा अपने राजनैतिक रसूख का फायदा उठाकर व्यक्तिगत लाभ के लिए बिसिंहपुर रोड में टोल प्लाजा कई वर्षो से संचालित किया जा रहा है जिससे गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर, भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं से निरंतर कई वर्षों से अवैध वसूली की जा रही है।
Rewa news: गाइड लाईन का नही हो रहा पालन
शासन की गाइडलाइन के अनुसार टोल प्लाजा के 500 से 1000 मीटर पूर्व बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर जानकारी देनी होती है कि किन व्यक्तियों को छूट प्राप्त है,वाहनों से लिया जाने वाला शुल्क, स्थानीय लोगों को दी जाने वाली छूट,एंबुलेंस,बाथरूम,हवा आदि की सुविधा होती है किंतु सेमरिया में स्थित टोल प्लाजा में राजनीतिक पहुंच के चलते यह कुछ भी उपलब्ध नहीं है।
फास्ट टैग न होने से हो रही लूट
पूरे भारत में स्थित टोल प्लाजा में शुल्क वसूली फास्टट्रैक के माध्यम से की जाती है किंतु सेमरिया में स्थित टोल प्लाजा में भारत सरकार का नियम लागू नहीं हो रहा फास्टटैग न होने की वजह से कर्मचारियों द्वारा मनमानी वसूली की जाती है अगर कोई व्यक्ति विरोध करता हो तो उसके साथ अभद्रता एवं मारपीट की जाती है।
भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के लिए रीवा, सीधी,सिंगरौली,बनारस आदि के श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्ग होने की वजह से बाहरी वाहनों से अवैध वसूली की जाती है जिससे क्षेत्र में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी जी के द्वारा लोकसभा में बोला गया था कि जहां पर टोल प्लाजा स्थित है उसके भी 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर शुल्क में छूट प्राप्त कर सकते हैं किंतु सेमरिया में दबंगई के दम पर सारे नियम कानून शिथिल पड़ जाते हैं किसान मजदूर स्कूल बसों ट्रैक्टर से और क्षेत्रीय लोगों से जबरन वसूली की जाती है जो गलत है।
टोल प्लाजा में हो रही है अवैध वसूली को बंद करने,टोल प्लाजा को मूल स्थान में लगवाने,टोल प्लाजा में मिलने वाली सुविधाओं को लागू करने,भारत सरकार के नियमों को लागू करने हेतु सेमरिया क्षेत्र के आमजनमानस,प्रबुद्ध जनों द्वारा आज दिनांक 1.10.2024 को दोपहर 1:00 बजे टोल प्लाजा पास क्रमिक अनशन सुरू किया गया ।
अनशन का उद्देश्य था की समस्या का समाधान होने तक यह अनशन चलेगा किंतु तहसीलदार के आश्वासन के बाद जिसमें उन्होंने कहा कि 6 दिन के अंदर टोल प्लाजा की पूरी जांच कर संबंधित विभाग से पूरी जानकारी ली जाएगी और इसके बाद सही तरीके से चलाया जाएगा, अनशन कारियों ने कहा है की अगर यह सारे नियम लागू नहीं होते तो समाजसेवियों ने कहा है की।
समाधान पाने के लिए पुनः अनशन करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा , वरिष्ट समाजसेवी कथा वाचक अमित अभयरामदास मानस पल्लव ,जवाहर कुशवाहा ,प्रमोद महाकाल शुक्ला ,कल्लू शुक्ला , ज्ञानेंद्र सिंह चंदे ,निलेश त्रिपाठी ,गुड्डू सिंह ,कल्लू शुक्ला ,अशोक तिवारी सहित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा