Mp news: रोजगार सहायकों ने क्यो कर दी सीएम से ये बड़ी मांग ,,,जानिए पूरी खबर


Mp news: रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्‍यमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पदस्‍थ ग्राम रोजगार सहायको द्वारा प्रदेश संगठन के आहवान पर रोजगार सहायक संघ के जिला अध्‍यक्ष वंदना शुक्‍ला के नेतृत्‍व में 12 सूत्रीय मांगों पर आधारित मुख्‍यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्‍टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को सौंपा गया।

तहशील दार

Mp news: पंचायत कर्मचारी की कार्य के दबाव के चलते हो चुकी मौत

उल्‍लेखनीय है कि गत दिवस स्‍व. श्री प्रवीण सोलंकी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मल्‍फा जनपद पंचायत पासेमल जिला बाड़वानी की ग्राम पंचायत भवन में कार्य के अत्‍यधिक दबाव के चलते हुई मृत्‍यु के विरोध में तथा संबंधित के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने तथा अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने के उददेश्‍य सहित रोजगार सहायकों के नैतिक हितलाभों से संबंधित मांगों को लेकर जिले के विभिन्‍न जनपदों से आए हुये बडी संख्‍या में रोजगार सहायकों ने मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा!

रोजगार सहायक

Mp news: रोजागर सहायक हुए शामिल

जिसमें अन्‍य विभागों (राजस्‍व / स्‍वास्‍थ्‍य विभाग) के कार्य न कराये जाने, सचिव/जीआरएस के मध्‍य कार्यों का विभाजन, समान कार्य समान वेतन, किसी रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्‍यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के साथ 5 लाख की आर्थिक सहायता, सहायक सचिव के पद पर नियमतीकरण आदि मांगें की गई।

यह वीडियो यूट्यूब से लिया गया

रोजगार सहायक संघ की जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना शुक्‍ला के नेतृत्व में दिए ज्ञापन के अवसर पर प्रतिमा माझी ब्‍लाक अध्‍यक्ष जवा, संदीप द्विवेदी वीरेन्‍द्र मिश्रा, विवेक मिश्रा, विवेक गौतम, अमित प्रभाव पाण्‍डेय, समरजीत सिंह, मो. सलमान, अजय पाण्‍डेय, बृजेश, हिमांशु पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह, धरम सिंह, सुरेश साकेत, पटेल, राजकपूर कोरी, निर्मला तिवारी, सोनाली पाण्‍डेय, अंकित शुक्‍ला, मोनिका, ममता, नीलम,संध्‍या, ममता, ज्‍योती सिंह, संजू मिश्रा, शिवांस पाण्‍डेय, संजीव शुक्‍ला प्रकाश, अजीत पाण्‍डेय, संदीप द्विवेदी, अनुज दुबे, कमलनयन पाण्‍डेय, कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या मे रोजगार सहायक उपस्थिति हुये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Leave a Comment