viral video: रीवा स्थित प्रदेश के पहले ईको पार्क में एंजॉयमेंट के भरपूर साधन है नदी के वॉटरफाल का शानदार नजारा और पर्यटकों के लिए नदी के किनारे सैर सपाटे की सुविधा साथ एंजॉयमेंट के लिए ईको पार्क में भरपूर साधन इस ईको पार्क को बेहद खास बनाते है।
ECO Park Rewa देश के कुछ चुनिंदा महानगरों के तर्ज पर मध्यप्रदेश का पहला ईको-पार्क रीवा शहर के बीहर नदी के तट पर बनाया गया है, इस ईको पार्क की वजह से देशभर में रीवा को पहचान मिल रही है।
प्रकृति के खूबसूरत नजारे को खुद में समेटे हुए इस इको पार्क में ऐसी सुविधाएं विकसित की गई है, जिससे इकोपार्क में देश के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को तमाम सुविधाएं दी जा सके जिससे उन्हें आनंद मिल सके।
आपको बता दें कि 25 सितंबर को प्रशासन द्वारा 25 सितंबर को रीवा के इस पार्क में लोगों के लिए फ्री एंट्री थी जिससे लोग भारी मात्रा में भींड देखने को मिली है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ईकोपार्क में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, बीहर नदी के तट पर रूफ टॉप, नदी के बीचों बीच टापू (river island) में चाट चौपाटी इसके अलावा कई तरह के एडवेंचर गेम का भरपूर आनंद एक आसान दर देकर लिया जा सकता है।
रीवा के बीहर नदी के तट पर बन कर तैयार प्रदेश का पहला इकोपार्क शहर की तस्वीर बदलने के लिए काफी है,इस पार्क के बन जाने से नदी की सुंदरता भी बढ़ गई है।
वायरल वीडियो देखें
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा