Mp news: BNP मेमोरियल स्कूल का कारनामा छात्र का सर फूटा नही दी परिजनों को सूचना , खून के धब्बे छिपाने शर्ट में पोट दिया चाक

Mp news: पूर्व में भी घट चुकी है इस तरह की घटना बच्चों का ट्रीटमेंट करने के बजाय कई घंटे तक बैठाया रखा स्कूल क्लास के अंदर– छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लगा दिए कई गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के रीवा शहर से लगे ग्राम कोठी में संचालित बीएनपी मेमोरियल स्कूल का कारनामा उजागर हुआ है UKG कक्षा में पढ़ने वाले 5 वर्षीय देव साकेत का सर फूटा खून से लथपत छात्र को दिन भर बैठा कर रखा गया स्कूल क्लास के अंदर नहीं दी गई परिजनों को किसी भी प्रकार की सूचना न ही बच्चे का करवाया गया उपचार आपको बता दे की यह पूरा मामला रीवा शहर से लगे ग्राम कोठी का है जहां कोठी गांव में संचालित बीएनपी मेमोरियल स्कूल का कारनामा एक बार फिर उजागर हुआ है।

Mp news: सुबह स्कूल में छोड़कर मजदुरी करने गए थे छात्र के माता – पिता

आपको बताते चले की कोठी निवासी देव साकेत पिता प्रदीप साकेत उम्र 5 वर्ष जो कक्षा UKG में पढ़ता है जहां रोजाना की तरह सुबह उसके माता-पिता उसे स्कूल में छोड़कर मजदूरी करने रीवा शहर निकल गए थे इस दौरान स्कूल में ही पढ़ने बाले बच्चो में धक्का मुक्की हुई जिससे देव जमीन पर जा गिरा उसके सर में गंभीर चोट आई देव के गिरते ही उसका सर फट गया और खून बहने लगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
घायल छात्र

Mp news: सर फटने के बाद भी नहीं कराया उपचार

बच्चे का सर फटने के बाद स्कूल प्रबंधन ने ना तो उसे किसी डॉक्टर के पास ले गए ना ही उनके माता-पिता को सूचना दी इस मामले को पूरी तरह से दबाने के लिए बच्चे के शर्ट में लगे ब्लड को धुलवाया गया और खून के निशान छुड़ाने के लिए ब्लैक बोड में लिखने बाले चाक का इस्तेमाल भी किया गया है छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस घटना का पूरा जिम्मेदार ठहराया है । यूकेजी छात्र देव साकेत के माता-पिता जब शाम को अपने काम से लौटकर घर गए तो इस घटना के बारे में उन्हें पूरी जानकारी लगी तत्काल ही बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाकर उसका उपचार कराया ।

Mp news: स्कूल प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप

मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदीप साकेत के द्वारा बताया गया कि अभी विगत कुछ दिन पहले कोठी गांव के एक बच्चे के साथ स्कूल के छात्रों ने मारपीट की थी जहां स्कूल प्रबंधन ने अपना हाथ खींच लिया और ऐसी कोई घटना को स्वीकार नहीं किया था हालांकि वह परिवार काफी गरीब और साधरण था जिसकी बज़ह से शांत हो गया आगे किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं किए थे मगर छात्र देव के पिता प्रदीप साकेत का कहना है कि हम इस मामले की पूरी जानकारी स्कूल प्रबंधन से लेंगे अगर स्कूल प्रबंधन हमें घूमाता है तो बीएनपी मेमोरियल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई भी करेंगे ।

Mp news: स्कूल प्रबंधन से नही हुआ सम्पर्क

जब मीडिया के द्वारा स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है स्कूल प्रबंधन का इस घटना को लेकर पक्ष आना अभी बाकी है अभी छात्र के पिता द्वारा स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं छात्र के पिता प्रदीप के द्वारा बताया गया की स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है कि छोटे-छोटे बच्चे आपस में लड़ते झगड़ते हैं और मारामारी कर लेते हैं उस समय स्कूल में मौजूद स्टाफ को बच्चों का ध्यान देना चाहिए अगर बच्चों के साथ कोई घटना घटती है तो उनके घर वालों को इसकी सूचना देनी चाहिए मगर स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी है।

सर में चोट के निशान
Spread the love

Leave a Comment