डीएम जिलाधिकारी सौरव अग्रवाल के द्वारा रतूड़ा गांव में कृषक वीरेंद्र सिंह के खेत में जाकर पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत संघ सूचित फसल धान की कटाई के प्रयोग का निरीक्षण किया इस दौरान डीएम ने किसानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके द्वारा उत्पादित की जा रही फसलों के बारे में भी जानकारी ली है.
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जैविक और आधुनिक खेती करने के लिए संबंधित विभागों के द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रम जिसके लिए संबंधित विभागों के द्वारा कृषकों के गुणवत्ता युक्त बीज एवं उचित प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। उन्होंने सभी कृषकों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा किसान की आर्थिक मजबूत होने के कारण वह आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
डीएम सौरभ अग्रवाल के द्वारा स्थानी कृषकों की फसल क्षति होने बचने के लिए भी फसल बीमा कराने के परामर्श दिए हैं उन्होंने इस मौके पर मौजूद राजस्व उप निरीक्षक को खेत मापन पद्धति के बारे में भी समझाया है। साथ ही उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को खेत मापन के संबंध में प्रशिक्षण देने हेतु उप जिला अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं। अपर सांख्यिकी अधिकारी मोहम्मद आरिफ के द्वारा बताया गया कलेक्टर के दौरान जिला अधिकारी के द्वारा किसान वीरेंद्र सिंह के क्रॉप कटिंग प्रयोग हेतु चयनित खेत में बनाए गए प्रयोगात्मक प्लांट में भी निरीक्षण किया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा