Arjun sachin tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे का कमाल,अर्जुन ने 9 विकेट लेकर मचाया तहलका,IPL में भी कर चुके हैं कमाल

Arjun sachin tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ 9 विकेट लेकर गोवा को पारी और 189 रन से जीत दिलाई,अर्जुन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

Arjun sachin tendulkar अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के खिलाफ 9 विकेट झटक कर गोवा को पारी और 189 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

घरेलू सत्र से पहले होने वाले इस आयोजन को केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) आमंत्रण टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है। केएससीए 11 की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी अंडर 19 और अंडर 23 टीम के थे।

IPL में डेब्यू कर चुके अर्जुन

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर अर्जुन तेंदुलकर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, तब से अब तक उन्होंने कुल 5 मैच खेले हैं और 3 विकेट भी झटके हैं।

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में हो सकता है कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर दे। ऑक्शन में दूसरी टीमें अर्जुन को खरीद सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया तहलका

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 87 रन देकर नौ विकेट लिए।

अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट लिए। गोवा सीए 11 ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाए।

केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। अर्जुन ने इस दौरान 13.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके। अर्जुन ने प्रथम श्रेणी के 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।

24 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में 15 लिस्ट ए मुकाबले और 21 टी20 भी खेले हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 21 तो टी20 में 26 विकेट हैं। फर्स्ट क्लास में अर्जुन तेंदुलकर के नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक भी हैं।

Spread the love

Leave a Comment