Mp crime news पीड़िता ने बताया कि ‘आशिक ने मुझे अपना नाम राज ठाकुर बताया था और बोला था कि मैं हिन्दू हूं जिस कारण से मैं उससे बात करने लगी थी।
Mp crime news मध्य प्रदेश के महाकाल नगरी उज्जैन जिले के नागदा में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आप है कि वर्ग विशेष के युवक आशिक ने अपनी असली पहचान छुपा कर नाबालिक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
लड़की को सच्चाई का पता चलने पर जब लड़की ने आरोपी से दूरियां बनाईं तो आरोपी पीड़िता को डराने और धमकाने लगा। जिसके बाद परेशान होकर नाबालिग ने अपने परिजनों को उसके बारे में बता दिया।नाबालिक पीड़िता का कहना है
कि आरोपी ने अपने आप को हिंदू बताकर दोस्ती की और शादी करने तक के सपने दिखाए और मेरे साथ जबरन गलत काम किया। जब पीड़िता के परिवार को यह बात पता चली तो वह पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
इसी बीच मुझे पता चला कि उसका नाम राज नहीं बल्कि कुछ और है और वह मुसलमान है, अब वह शादी के लिए दबाव बना रहा है। इस बारे में मैंने गुरुवार को थाने पर शिकायत की है।पीड़िता ने बताया कि ‘आशिक ने मुझे अपना नाम राज ठाकुर बताया था और बोला था
कि मैं हिन्दू हूं जिस कारण से मैं उससे बात करने लगी थी। फिर आशिक ने मुझे शादी का बोलकर इन्दौर बुलाया और मैं उसकी बातो में आकर घर पर बिना बताए बस में बैठकर इंदौर चली गई।
आशिक मुझे लेने के लिए सरवटे बस स्टैंड पर आया, फिर वह मुझे उसकी मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर लेकर गया और मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम (बलात्कार) किया।
आगे पीड़िता ने बताया, ‘मैंने राज को बोला भी कि ये सब शादी के बाद करेंगे पर वह नहीं माना, और मेरे साथ जबरदस्ती की। फिर मेरे घर वालों का फोन आया तो आशिक मुझे मेरे घर के बाहर छोड़कर चला गया।
और मुझे धमकी दी कि अगर किसी को भी इंदौर की बात के बारे में बताया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। वह मुझ पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।
रिपोर्ट पर थाना नागदा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अप क्रमांक 416/24 बिना सहमति के अनैतिक कार्य करने,आपराधिक धमकी देने, शादी के लिए मजबूर करने व पॉक्सो एक्ट की गंभीर अगला धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिय गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम व सरनेम बदलकर युवती को शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य किया,जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर रवाना कर दिया और आरोपी मोहम्मद आशिक पिता ताहिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी चांदनी पुरा बड़वाह जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा