Mauganj News: मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिला बनने के बाद भी नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं मऊगंज और देवतालाब विधायक के दबाव में पुलिस प्रशासन।
Mauganj News मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने पुलिस वार्ता के दौरान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा मऊगंज जिला लूट और घूसखोरी का अड्डा बन चुका है, उन्होंने कहा मऊगंज जिला बनाया गया लेकिन बुनियादी सुविधाओं को लोग अभी भी तरस रहे हैं लोगों का शोषण किया जा रहा है।
पुलिस विभाग कर रही है मनमानी
मऊगंज पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक ने कहा है कि फर्जी मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं पैसा ना देने पर लोगों को जेल भेजा जा रहा है पुलिस प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है।
कलेक्टर कार्यालय में जिस प्रकार से घूसखोरी किया जा रहा है इससे साबित होता है, कि सरकार के सभी अधिकारी कर्मचारी सरकार के दबाव में है विधायक द्वारा पैसा लेकर थाना और चौकी की पोस्टिंग की जाती है।
जिला तो बना लेकिन नहीं है सुविधा
पूर्व विधायक ने कहा कि हमने 50000 गिरफ्तारी दी जिससे सरकार मजबूर होंगे और मऊगंज जिला बनाने की घोषणा करनी पड़ी लेकिन उनके नेता वाहवाही लूट रहे हैं। जबकि जिला बनने के बाद भी आज भी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल रही है।
विधायक के दबाव में प्रशासन
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तरह से सरकार चल रही है यह भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है खासतौर पर जब से यह लाडली बहना योजना आई है सारा पैसा एक ही विभाग को जा रहा है, इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार पूरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है।
मऊगंज के वर्तमान विधायक को सिर्फ पैसा चाहिए अधिकारी कर्मचारी पर इतना दबाव है कि वह लूट का सहारा ले रहे हैं, चाहे तहसील कार्यालय हो सिंचाई विभाग हो जनपद या नगर परिषद सहित सभी विभागों में सरकार ने लूट मचा रखी है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा