Rewa News: रीवा शहर के कोठी कंपाउंड में फूल मंडी के पास एक 10 फीट विशाल का अजगर देखा गया। इसे देखकर लोग हैरान हो गए, यह घटना बुधवार की रात बताई गई है जहां स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस के द्वारा सांप का रेस्क्यू करने के लिए घटना पर स्नेक कैचर्स (सर्प मित्र) को बुलाया गया। इस समाचार की जानकारी लगते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई इसी बीच सर्प मित्र ने अजगर को रेस्क्यू किया
सर्प मित्र मोहम्मद नदीम अंसारी के द्वारा मीडिया को बताया गया कि अजगर का वेट 10 किलोग्राम है। जिसकी लंबाई करीब 10 फिट है। उन्होंने आगे बताया कि अजगर की 36 प्रकार की प्रजातियां होती हैं जिसमें से यहां पकड़ा गया अजगर रॉक पाइथन है। जो शायद शिकार की तलाश में शहर में निकला हुआ था। अजगर में जहर तो नहीं होता पर अपने शिकार को इस तरह जकड़ता है कि उसकी मृत्यु हुई हो जाती है।
इस घटना की जानकारी लोगों के द्वारा मुझे दी गई तत्काल में मौके पर पहुंच गया मेरी लोगों से अपील है कि इस तरह के सांप देखने पर भूल कर भी उन पर हमला न करें क्योंकि ऐसा करना कानूनी अपराध है। अगर ऐसा होता है तो इस घटना की सूचना आप तत्काल वन विभाग या फिर पुलिस को दे सकते हैं। मैं पिछले 15 वर्षों से सांप पकड़ने का कार्य कर रहा हूं अब इस पकड़े अजगर को वन विभाग को दे दूंगा।
क्या अजगर में होता है जहर Rewa News
सांपों की सबसे बड़ी प्रजाति अजगर मानी जाती है यह कई फीट लंबे हो सकते हैं हालांकि सांपों के मुकाबले अजगर में जहर नहीं होता। कुछ प्रजातियां ऐसी होती हैं जो थोड़े बहुत जहरीले होते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में अजगर में जहर नहीं पाया जाता। अजगर अपने शिकार को दबोच कर खत्म करता है। यही कारण है कि अजगर काटने में नहीं बल्कि जकड़ने में विश्वास रखता है
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा