mp news live: मध्यप्रदेश में बेटियों के माता-पिता को मिलेगी हर माह पेंशन,इस योजना में करें आवेदन ये दस्तावेज हैं जरूरी

mp news live: मध्य प्रदेश में बेटियों के माता-पिता के लिए सरकार लाई है, कमाल की योजना इसके तहत दंपति को हर माह पेंशन की राशि दी जाएगी।

mp news live मध्यप्रदेश में बेटियों के माता पिता के लिए एक महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। इसका नाम है मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना। इसमें बेटियों के विवाह के बाद अकेले रह जाने वाले पैरेंट्स को 600 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य ऐसे दंपतियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

मध्य प्रदेश सरकार बेटियों के माता-पिता के लिए एक खास योजना लेकर आई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या अभियोग पेंशन योजना है कि योजना के तहत उन माता-पिता को हर महीने ₹600 पेंशन मिलेगी, जिनकी सिर्फ बेटियां हैं और उनकी शादी हो चुकी है।

इस योजना को बनाने का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार का यही है कि बेटियां शादी के बाद अकेले रहने वाले माता-पिता को आर्थिक मदद मिल सके और उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े,उनको परेशानी न उठानी पड़ी।

योजना की जानें नियम व शर्तें

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्तों से रखी गई है, आवेदक दंपति मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, दंपति में किसी एक की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए, दंपति की संतान के रूप में केवल पुत्री ही होनी चाहिए और आयकर दाता भी नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोनों तरह से कर सकते हैं आवेदन

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफलाइन वह ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं जरूरी दस्तावेज के साथ नगर पालिका कार्यालय में जमा करने होंगे। फिर पात्रता की जांच करके पेंशन स्वीकृत की जाएगी,आप लोक सेवा गारंटी में आवेदन करके भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस योजना के लिए आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर पदाभिहित अधिकारी के कार्यालय, ग्राम पंचायत या लोक सेवा केंद्र में जमा कर सकते हैं।

दस्तावेजों का होगा वेरीफिकेशन

मिली जानकारी के अनुसार पेंशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है,ऑफ़लाइन आवेदन करने पर आपको कार्यालय द्वारा पावती अनिवार्य रूप से दी जाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के आवेदनों की जांच की जाएगी।

जनपद पंचायत/ ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय/वार्ड कार्यालय आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे, दस्तावेज सही नहीं पाए जाते हैं तो, आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और आपको लिखित में सूचना दी जाएगी।

खाते में जाएगी पेंशन कि राशि

अगर आपने सही तरीके से इस योजना में आवेदन किया है और आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक हो चुका है। पेंशन प्रकरण स्वीकृत कर लिया जाएगा, इसके बाद आपका पेंशन में नाम जोड़ा जाएगा, इसके बाद हर महीने आपके बैंक खाते में सीधे पेंशन की राशि भेजी जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment