वीडियो वायरल: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा श्रीनिवास तिवारी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में जनार्दन मिश्रा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्री निवास तिवारी के बारे में कुछ विवादित या आपत्तिजनक बातें की हैं, जो राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई हैं।
वीडियो वायरल: पूर्व में भी वीडियो हो चुके हैं वायरल
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो बीते दिन पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जहां रीवा के नए फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सफेद शेर के नाम से फेमस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि श्रीनिवास तिवारी कहते थे कि “” हम दादा ना आहन दउ आहन वोट ना देबेय तउ आहन ता जब दादा दउ आय ता सड़क के गढ्ढा अब तक काहे नहीं पटवाइन“” रीवा संसद जनार्दन मिश्रा के यह कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
जिसके बाद श्रीनिवास तिवारी के नाती त्यौथर विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि जिस लहजे में रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव तिवारी हमारे दादा जी को आपत्तिजनक शब्दों से नवाजा है वह बहुत ही गलत है ।
वीडियो वायरल: सिद्धार्थ के बयान के बाद तीखे तेवर
सिद्धार्थ तिवारी राज का बयान सामने आने के बाद सांसद जनार्दन मिश्रा के एक बार फिर से तीखे तेवर नजर आए हैं उन्होंने सीधे शब्दों में दोबारा वीडियो जारी कर कह दिया कि विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी गुंडा माफिया की राजनीति करते थे और उनका पोता भाजपा में मर्ज हुआ है भाजपा उन पर मर्ज नहीं हुई है जो सही है तो मैं तो बोलूंगा ही मैं तो पहले से ही सही बोलता हूं ।
कहीं ना कहीं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के इस तरह की बयान बाजी से साफ-साफ आपसी विरोधाभास की राजनीति देखने को मिल रही है क्योंकि भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा लगातार वीडियो जारी कर हमला कर रहे है।
एक तरफ भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी जो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और त्यौथर विधानसभा से उन्होंने चुनाव भी जीता था जिसके बाद सांसद जनार्दन मिश्रा के लगातार इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद विरोधाभास साफ-साफ दिखाई दे रहा है कहीं ना कहीं भाजपा पार्टी के नेताओ को ऐसे बयान बाजी से बचने की जरूरत है जो आपसी मनमुटाव के चलते कीचड़ उछालने का कार्य कर रहे हैं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का यह कोई पहला वीडियो वायरल नहीं हुआ है । इसके पहले भी उनके वीडियो वायरल हो चुके हैं ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा