Mahindra Bolero: भारत में Mahindra Bolero SUV का जबरदस्त क्रेज है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में इस SUV को काफी पसंद किया जाता है। इतना ही पुलिस विभाग समेत कई सरकारी दफ्तरों में भी आज भी Mahindra Bolero का प्रयोग किया जाता है।
आज हम आपके लिए Mahindra Bolero के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत, डाउनपेमेंट, EMI समेत फीचर्स और इंजन की पूरी जानकारी लेकर आएं हैं। इससे आपको Mahindra Bolero का पूरा फाइनेंस प्लान समझने में काफी आसानी होगी।
Mahindra Bolero की खासियत
यह एक ऐसी एसयूवी है, जिसमें 7-9 लोग आराम से बैठ सकते हैं। यह दो वैरिएंट बोलेरो और बोलेरो नियो में उपलब्ध है। बोलेरो की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये के बीच है।
यह B4, B6 और B6(O) वैरिएंट में उपलब्ध है। इसे आप डिसोट सिल्वर, लेकसाइड ब्राउन, डायमंड व्हाइट रंगों में खरीद सकते हैं। यह एक ऐसी SUV है, जो हर तरह की उबर-खाबड़ सड़कों पर दौड़ सकती है।
महिंद्रा बोलेरो का दमदार इंजन
बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह 16 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। Mahindra Bolero RWD तकनीक के साथ आती है।
महिंद्रा बोलेरो के शानदार फीचर्स
बोलेरो में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC, पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलते हैं। बाजार में इसका मुकाबला रेनॉल्ट किगर और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा से है।
महिंद्रा बोलेरो की कीमत EMI प्लान
राजधानी दिल्ली में Mahindra Bolero के बेस B4 वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.24 लाख रुपए है। अगर आप इस SUV को 2 लाख रुपए डाउनपेमेंट के साथ खरीदते हैं तो, आपको 9.8% की ब्याज दर से 5 साल तक हर महीने 19,500 रुपए की EMI देनी होगी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा