MP के इस जिले में खंडित हुई 25 फिट ऊंची गणेश प्रतिमा, डेढ़ लाख में तैयार हुई थी मूर्ति, 200 से ज्यादा लोग सड़क पर बैठे- MP News

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 25 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा सड़क के गड्ढे के कारण गिरकर खंडित हो गई यह प्रतिमा शहर के शिंदे के छावनी खल्लासीपुरा में स्थापित होनी थी। शनिवार रात 12:00 बजे के करीब भक्त मंडल के सदस्य जीवाजी गंज से प्रतिमा को लेकर जा रहे थे। 20 घंटे में बिजली के तार और सड़क के गड्ढे से बचाते हुए प्रतिमा को सिर्फ दो किलोमीटर तक ही ला पाए थे। वहीं रविवार रात 8:00 बजे नवाब साहब के कुएं के पास यह हादसा हुआ

प्रतिमा के नीचे दबकर लोग घायल भी हो गए ,लेकिन कोई सामने नहीं आया घटना के बाद हंगामा हो गया गणेश मूर्ति स्थापित करने वाले लोग जाम लगाकर गड्ढे के लिए जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने की अड गए। 2 घंटे तक हंगामा चला जिसके बाद पुलिस और खंडित मूर्ति को विसर्जित करने का इंतजाम कर उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

खबर और है

सड़क पर गड्ढे के कारण मूर्ति खंडित होने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि शिंदे की छावनी की सड़क सही है। पर जिस से हादसा हुआ है किसी एजेंसी ने खुदाई की अब हम यह पता लगा रहे हैं कि यह किसने किया है और लापरवाही पर एक्शन लिया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दे प्रतिमा एक गाड़ी नुमा प्लेटफार्म बनकर उसके ऊपर बनाई गई और भक्तों से धकेलते हुए ले जा रहे थे

प्रतिमा एक ओर झुकी और गिर गई MP News

खल्लसीपुरा में वीजासेन माता कमेटी के सदस्यों ने शहर के सबसे ऊंची गजानन मूर्ति की स्थापना करने की प्लानिंग की थी। जीवाजी गंज में उन्होंने भगवान गणेश की 25 फीट ऊंची प्रतिमा को तैयार करवाया था। शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन रात 12:00 बजे पूजा कर भक्त प्रतिमा को स्थापना स्थल तक ले ने के लिए निकले थे।

20 घंटे लगातार चलने के बाद मूर्ति को रविवार रात 8:00 बजे तक शिंदे के छावनी में नवाब साहब का कुआं तक लाया गया था। यहां सड़क खराब थी। जिसके कारण सभी भक्त मंडल के सदस्य प्रतिमा को सावधानी से निकाल रहे थे पर तभी एक गहरे गड्ढे में गाड़ी का एक पहिया धसते ही मूर्ति एक तरफ झुक गई कुछ लोगों ने बढ़ाने की कोशिश की पर वजन इतना अधिक था की प्रतिमा गिरकर खंडित हो गई

खंडित होते ही 200 से ज्यादा लोग सड़क पर बैठे

यह प्रतिमा जैसे ही खंडित हुई तो मौके पर हंगामा शुरू हो गया 200 से 300 लोग सड़क पर आ गए वहीं प्रतिमा के पास बैठ गए लोगों का कहना था कि शहर में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। सबसे अधिक गड्ढे बचाते हुए गणेश प्रतिमा को स्थापना स्थल तक लाए थे पर यहां एक गड्ढे ने पूरी मेहनत ही असफल कर दी

डेढ़ लाख रुपए में तैयार हुई थी प्रतिमा

शहर की सबसे बड़ी और ऊंची गजानन प्रतिमा का निर्माण शहर के जीवाजी गंज क्षेत्र में मूर्तिकार पिंकी कुमार ने किया। इसके निर्माण में करीब एक महीने से अधिक का समय लगा था। जिसमें डेढ़ लाख रुपए की लागत आई थी इतनी बड़ी विशाल मूर्ति को उठाने और पंडाल तक पहुंचाने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी थी।

Spread the love

Leave a Comment