MP News live: मध्य प्रदेश के पन्ना और दमोह जिला पठारी क्षेत्र में पेट्रोलियम के भंडार होने की संभावना है। ओएनजीसी और सहयोगी कंपनियों ने तलासी शुरू की है। प्रदेश सरकार भी प्रयास में जुट गई है
Bhopal samachar today: एमपी में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की खोज अब युद्ध स्तर पर की जा रही है. इसके साथ उत्पादन तथा विवरण और विपणन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से एमपी पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की स्थापना की जाएगी ,जिसको लेकर शुक्रवार (6सितंबर ) को सीएम मोहन यादव ने खनिज साधन विभाग की समीक्षा की थी।
इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए किए जाने की जानकारी ली। साथ ही राज्य में राक फास्फेट पर आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए भी कार्य योजना बनाने को निर्देश जारी किए है.
मध्य प्रदेश में यहां – यहां छिपा है खजाना MP News live
राज्य के पन्ना और दमोह जिले पठारी क्षेत्र के वजह से यहां पेट्रोलियम के भंडार मिलने की संभावना जताई गई है इसके लिए पिछले कई वर्षों से ओएनजीसी एवं सहयोगी कंपनियां यहां प्राकृतिक गैस और तेल की तलाश में जुटी हैं इसी तरह पूर्व में धार और देवास जिलों में भी पेट्रोलियम पदार्थ मिलने की संभावना जताई गई है। इसके बाद प्रदेश सरकार संभावित क्षेत्रों पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की खोज करने की योजना बना रही है।
Bhopal samachar भोपाल में होगा माइनिंग कॉन्क्लेव
राजधानी भोपाल में 14 और 15 अक्टूबर को माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। भारत सरकार के साथ किय जा रहे संयुक्त आयोजन में देश के बड़े उद्योगी, विषय विशेषज्ञ विभिन्न राज्यों के अधिकारी और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खनन क्षेत्र में शामिल कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कॉन्क्लेव प्रदेश में खनिज गतिविधियों और निवेश को बढ़ाने में सहायता कर सकती हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा