स्टेशन मास्टर, गार्ड, टाइपिस्ट व जूनियर क्लर्क आदि पदों पर भर्ती railway jobs 2024
इंडियन रेलवे के एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) में 11,558 पदों पर नियुक्ति के लिए रेलवे की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है, बहुत जल्द ही मुजफ्फरपुर सहित रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। जैसे पहले ऑनलाइन से आवेदन लिए जाते थे वैसे ही अब लिए जायेंगे
इस 4भर्ती के लिए 14 सितंबर से युवा अलग – अलग रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकृत साइट पर अपना आवेदन कर सकेंगे। ग्रेजुएट स्तर पद के लिए 8,113 और अंडर ग्रेजुएट 3,345 पदों पर नियुक्ति की जायेंगी। ग्रेजुएट स्तर पद के लिए 14 सितंबर से लेकर 13 अक्टूबर और अंडर ग्रेजुएट के लिए 21 से 20 अक्टूबर तक आवेदन हो सकेंगे।
यह मांगी जाएगी योग्यता railway jobs
ग्रेजुएट परीक्षार्थी चीज कॉमर्शियल टिकट सुपरवाइजर , स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट टेयपिस्ट और सीनियर क्लर्क कम टायपिस्ट पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंडर ग्रेजुएट कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क पद के आवेदन करने के योग होंगे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा