Ladali behna Yojana ने करा दी पति-पत्नी के बीच लड़ाई,महिला ने लगाई कलेक्टर से गुहार दोबारा नाम जोड़ दो वापस! साहब..?

Ladali Behna Yojana: शिवपुरी जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी का नाम लडली बहना योजना की लिस्ट से कटवा दिया, इसके बाद दोनों में लड़ाई हो गई और पत्नी अपनी गुहार लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंच गई।

Ladali Behna Yojana आपने अक्सर देखा होगा की महिलाएं कलेक्टर ऑफिस पहुंचती हैं अपनी शिकयत लेकर जिसमे अधिकतर लाडली बहना योजना की महिलाएं होती है, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई (Jansunvai) में जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर के सामने एक अनोखा मामला आया।

इसमें एक पत्नी ने अपने हाथ में आवेदन लेकर कलेक्टर से फरियाद किया कि उसके पति ने उसके साथ चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते उसका नाम सरकारी महत्वपूर्ण योजना लाड़ली बहन (Ladli Behna Yojana) से कटवा दिया है। महिला ने विनती की है।

पति ने कटवाया योजना से नाम

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि उसने जब आवेदन लाड़ली बहना योजना के तहत किया था, तब मोबाइल नंबर पति का दिया था,पति ने महिला बाल विकास कार्यालय जाकर आवेदन दिया और लाड़ली बहन योजना का लाभ नहीं चाहिए ऐसा कहकर योजना से मेरा नाम हटवा दिया उसी के मोबाइल पर OTP आई और मेरा नाम कट गया मामले में जिला कलेक्टर ने उसे इंसाफ दिलाने की बात कही।

महिला ने लगाई योजना में नाम जोड़ने की गुहार

लाडली बहना अपने पति से परेशान होकर कलेक्टर के पास पहुंची उसने कहा कि कृपया कर मेरा नाम वापस योजना में जुड़वा दें क्योंकि पति मुझे पैसे देता नहीं और सरकार से मिलने वाले पैसे अब मुझे मिलते नहीं पूरा मामला मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सामने आया, जहां कलेक्टर के सामने शहर के पोहरी बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाली एक महिला गीता प्रजापति ने कलेक्टर को बताया कि उसका पति और वह दोनों पारिवारिक विवाद के चलते अलग-अलग रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या है लाडली बहना योजना

इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में हुई थी इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस स्कीम के माध्यम से महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना की अब तक 15 किस्त भेजी जा चुकी है,आगमी 10 सितंबर को 16वी किस्त आएगी।

Spread the love

Leave a Comment