Singrouli News: खेत में ट्रैक्टर ले जाने से किया मना, तो रेत माफिया ने चढ़ा दिया ट्रैक्टर, कांग्रेस नेताओं ने घेरा

Singrouli News: पीसीसी चीफ़ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था! फिलहाल कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव से सवाल किया है…

जीतू पटवारी ने क्या किया ट्वीट singrouli news

मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है!
गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था! ये आरोपी भी @BJP4MP से जुड़े हुए हैं! इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं! इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर शख्स जानता है! @DrMohanYadav51 जी,

लूट की यह छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है! गृहमंत्री के रूप में आप चुप हैं! पुलिस-प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है! जंगलराज ऐसा ही तो होता है! दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न यदि इसी तरह जारी रहा तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे! इस लड़ाई में, फिलहाल इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है…

कमलनाथ ने शेयर किया विडियो

MP के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने  ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी कब रुकेगा अत्याचार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Leave a Comment