MP Crime News: नाबालिक बच्चे और बुजुर्ग महिला को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला TI ने बच्चे और बुजुर्ग महिला के डंडे से पीटा एमपी की राजनीति हुई गरम।
MP Crime News मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में में नाबालिक बच्चे और उसकी दादी के साथ हुई मारपीट का वीडियो X पर अपलोड किया है। उन्होंने लिखा- कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है।
रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं, सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार,कांग्रेस ने इसी मामले में मोहन सरकार को घेरते हुए कहा है,कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है,जबलपुर रेलवे एसपी ने GRP थाना प्रभारी अरुणा वाहने को लाइन अटैच कर दिया है।
मामले को लेकर कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि वीडियो पुराना है जो हमारे संज्ञान में है, इसकी जांच एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को सौंप गई है। वीडियो में दिख रहे लोग शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन है पिछले साल चोरी के अपराध में फरार होने पर उसे पर ₹10000 का इनाम रखा गया था।
उन्होने कहा इसी के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया होगा। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इसकी जानकारी रेलवे एसपी जबलपुर को भी दे दी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद SRP ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने का लाइन अटैच कर दिया है, एसआरपी ने कहा- युवक को निगरानीशुदा बदमाश, जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात आई है। MP Crime News
उन्होने कहा इसी के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया होगा। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इसकी जानकारी रेलवे एसपी जबलपुर को भी दे दी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद SRP ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने का लाइन अटैच कर दिया है, एसआरपी ने कहा- युवक को निगरानीशुदा बदमाश, जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात आई है। MP Crime News
इसी मामले में कांग्रेस के X हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है- सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार। मुख्यमंत्री मोहन यादव, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है,कटनी जीआरपी थाने में दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है।