MP के रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वो कहते नजर आ रहे है कि सरकारी और निजी विद्यालयों में हाजिरी के दौरान यस सर और यस मैडम नहीं चलेगा। अटेंडेंस के समय छात्रों को जय हिंद बोलना पड़ेगा। जय हिंद कहने से देश भक्ति का अहसास जज्बा पैदा होता है। यस सर, यस मैडम बोलने से क्या होगा। यह मेरा आदेश है। मंत्री विजय शाह ने यह बयान बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के समय कही
भोपाल गैस त्रासदी राहत – पुनर्वास मंत्री विजय शाह रतलाम जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद रतलाम पहली बार पहुंचे यहां उन्होंने जिले का दौरा किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान जिला कलेक्टर को आदेश दिया कि कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में जन गण मन होना जरूरी है। बच्चे विद्यालय में रोटेशन से बैठेंगे
मंत्री ने कहा – अब रतलाम जिले के समस्त विद्यालयों में बच्चे हाजिरी के दौरान यस सर, यस मैडम नहीं बोलेंगे। बल्कि जय हिंद सर और जय हिंद बोलेंगे। विद्यार्थी जब जय हिंद कहेंगे तो हाथ खड़ा कर कहेंगे। यह कहने से छात्र में देश भक्ति का जज्बा और भावना जागेगी। शासकीय स्कूलों में जय हिंद बोलकर उपस्थिति दर्ज कराए
अगर ऐसा नहीं हुआ तो MP
आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो… तभी मंत्री जी अचानक नजर कैमरे पर पड़ी। फिर उन्होंने कहा – अरे ये मत करो भाई . मंत्री विजय शाह ने कहा कि प्रभारी मंत्री के खिड़की खोलने की शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले रतलाम से की जा रही है जिले के कलेक्टर कार्यालय प्रभारी मंत्री खिड़की खुली रहेगी जो हेल्प डेस्क के रूप में रहेगी जिला प्रशासन का एक बाबू सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रतिदिन बैठेगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा