Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन, CMHO कार्यलय के बाबू एवं स्टोर कीपर को किया निलंबित!

Rewa News: CMHO कार्यलय के लेखपाल और स्टोर कीपर पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन वित्तीय अनीयिता पाए जाने पर दोनो को निलंबित कर दिया है।

Rewa News रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन मोड जारी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी कार्यालय रीवा में पदस्थ तत्कालीन बाबू संतोष तिवारी एवं स्टोर कीपर रामकिशोर शुक्ला को संबंधितों के विरूद्ध आरोप पत्र के संदर्भ में अभिलेखों सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में इनके द्वारा व्यापक पैमाने पर वित्तीय अनियमितता पाई गई हैं,इसलिए रीवा कलेक्टर ने दोनो को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।

वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर एक्शन

आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी कार्यालय रीवा (CMHO) में पदस्थ बाबू एवं स्टोर कीपर कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत कलेक्टर ने लेखापाल एवं स्टोर कीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, निलंबन की अवधि में लेखापाल संतोष तिवारी का मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय त्योंथर तथा स्टोर कीपर रामकिशोर शुक्ला का मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जवा किया गया है।

गौरतलब है कि दोनों कर्मचारी लंबे समय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रहे हैं इनकी पदस्थापना के दौरान बड़ी वित्तीय अनियमितताएं की गई थी हालात ऐसे बन चुके थे कि पूरे सिस्टम की चाबी इन्हीं के हाथ में थी।

18 महीने पहले तत्कालीन सीएमएचओ और स्टोर कीपर के बीच हुए विवाद और सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर उस समय चल रही खींचातानी से ही पता चल गया था कि संतोष तिवारी और रामकिशोर शुक्ला का पावर क्या है बहरहाल अब दोनों व्यक्ति निलंबित हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Spread the love

Leave a Comment