Rewa News: रीवा का फेमस मुगोड़ी वाला, स्वाद का ऐसा जायका मुरीद है नगरवासी, इतने सालों से बना रहे ये मशहूर व्यंजन
Rewa News today: रीवा शहर में यूं तो कई ऐसे प्रसिद्ध ठेले लगाने वाले है जो अपने स्वाद और सजावट से जाने जाते हैं। कभी कोई पानी पुरी को लेकर प्रसिद्ध है तो कोई रीवा का समोसा या फ़िर बेवफा चायवाला है। लेकिन हम जो कहानी लेकर आए हो वह एक समोसा मुगोड़ी वाला है। जो अपने स्वाद और चटनी को लेकर फेमस है। 3 साल से लगातार अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा दे रहे हैं यही कारण है कि उनके यहां मुगोड़ी खाने वालों की कतार लगी रहती है। हर कोई इनके बनाए नाश्ते का मुरीद है। तो आईए जानते हैं रीवा का यह फेमस समोसा मुगोड़ी वाला कौन है?
3 साल से इस स्थान पर तल रहे मुगौडी rewa News
रीवा के यह प्रसिद्ध फेमस मुगोड़ी वाला के नाम से जाने जाते हैं। आपको बता दे सुबह से लेकर शाम तक उनके ठेले पर ग्राहकों की कतार लगी रहती है हर कोई इनकी बनाई मुगोड़ी खाना पसंद करता है। तो चलिए हम आपको बता दें वह व्यक्ति कौन है जो फेमस मुगोड़ी वाला के नाम से प्रसिद्ध है। उनका नाम जीतू शाहू है, जो करीब 3 वर्ष से भी अधिक एक स्थान पर रहकर पूरे नगर को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।
जीतू के मुगोड़ी में है बेहतरीन जायका
जीतू साहू बताते हैं कि वह पिछले 3 वर्ष से रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा के पीछे पुरानी एसपी ऑफिस के सामने अपना ठेला लगा रहे हैं। लेकिन इससे पहले 8 वर्ष एक ही स्थान में रहकर मुगोड़ी बनाते थे। वह बताते हैं कि सुबह से लेकर शाम तक हम अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं आते-जाते लोग यहां रुक कर एक बार जरूर मुगोड़ी और समोसा मटर का आनंद लेते हैं। लोग नाश्ता करने के बाद उनकी तारीफ भी करते हैं। बेहतरीन जायका और चटनी उनकी प्रसिद्ध है।
सुबह शाम उपलब्ध रहती है मुगोड़ी
जीतू साहू बताते हैं कि यहां प्रशासनिक कार्यालय हैं और सामने रीवा शहर का मुख्य शॉपिंग मार्केट शिल्पी प्लाजा है। कारण है कि लोग सुबह से लेकर शाम तक यहां आते हैं और नाश्ता करते हैं। जो एक बार यहां नाश्ता करता है उसे यहां का स्वाद रास आ जाता है। जिसके कारण हम आराम नहीं कर पाते और ग्राहकों की खिदमत में लगे रहते हैं। फिलहाल जीतू शाहू सुबह से लेकर शाम तक अपना ठेला लगाते है।