Rewa News: शासन प्रशासन फेल रीवा जिले में मरीज को खाट से अस्पताल ले जाने पर मजबूर ग्रामवासी,वीडियो हुआ वायरल

Rewa News: रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है रीवा के सोहागी में खराब सड़क की वजह से मरीज को खाट से अस्पताल ले जाना पड़ा है जिसे लोग काफी परेशान हैं।

Rewa News रीवा जिले के सोहागी मैं खराब सड़क की वजह से मरीज को अस्पताल पहुंचने के लिए घंटे का समय लग गया क्योंकि यहां पर रोड का अभाव है। सोहागी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक मरीज को खाट से अस्पताल ले जाया जा रहा है।

यहां मुख्य मार्ग से गांव की तरफ कोई भी सड़क नहीं है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में एक मरीज की हालत काफी खराब हो गई इस 1 किलोमीटर तक खाट में लेटाकर लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय निवासी भानु प्रताप ने बताया कि बारिश के कारण मौसम में पगडंडी रास्ता पूरी तरह से दलदल में बदल जाता है खेत में काम करते वक्त रामनरेश हरिजन निवासी सोहागी की तबीयत अचानक खराब हो गई, देखते ही देखते उनकी हालत काफी गंभीर हो गई, जब उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई।

लेकिन हाईवे से गांव तक की सड़क पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो चुकी है जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल था, ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को खाट पर लेटाकर एक किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचे, जहां से मरीज को अस्पताल ले जाया जा सका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उन्होंने बताया कि अच्छी सड़क के आभाव में बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर किसी को तत्काल इलाज की जरूरत हो, ऐसी स्थिति में एक-एक मिनट काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इस सड़क से तो अस्पताल पहुंचने में ही घंटों लग जाएंगे।

पूरे मामले में को जनपद पंचायत त्यौहार राहुल पांडे ने बताया कि सोहागी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत ही दुखद है। जिस जगह का वीडियो वायरल हुआ है। उस जगह पर हमें सुदूर सड़क स्वीकृत करनी है। लेकिन किसी कारणवश जिला पंचायत से स्वीकृत नहीं मिल पाई है।

लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह से कीचड़ से युक्त है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। हम प्रयास करेंगे की बरसात के बाद स्वीकृत मिलने पर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Spread the love

Leave a Comment