MP News today: मध्य प्रदेश के 75598 शिक्षकों को कार्य के लिए टेबलेट स्मार्टफोन लेने होंगे। सभी शिक्षकों को नंबर के पहले टैबलेट खरीद कर सरकार को बिल देना होगा जिसके बाद ही सरकार उनके खातों में 15 – 15 हजार रुपए भेजेगी। इस तरह टैबलेट पर 113 करोड़ 39 लाख 70000 रुपए खर्च होंगे।
शिक्षा विभाग के द्वारा सभी कलेक्टरों को कहा गया है कि शिक्षकों से टैबलेट खरीदी के कार्य कराए. ताकि 31 दिसंबर तक इसकी प्रक्रिया पूर्ण हो सके। .आपको बता दें सरकार के द्वारा हाई स्कूल के शिक्षकों को पहले ही टैबलेट दे चुकी है.
4 साल तक ट्रैक किए जायेंगे टैबलेट MP News
4 वर्ष तक इस टैबलेट की खरीदी को ट्रैक किया जाएगा इसके बाद इसकी कीमत जीरो की जाएगी। मतलब 4 वर्ष के बाद टीचर द्वारा टैबलेट का इस्तेमाल खुद के कार्यों में भी ला सकते हैं। पर 4 वर्ष पहले अगर टैबलेट चोरी हो गया या फिर टूट जाता है तो शिक्षक को निर्धारित 26 स्पेशिफिकेशन का टैबलेट अपने निजी पैसे से खरीद कर जमा करना होगा। टीचर्स को 4 वर्ष बाद टैबलेट का मालिकाना हक दिया जाएगा यही वजह है कि शिक्षक चाहे तो अधिक राशि लगाकर टैबलेट खरीद सकते हैं पर उन्हें पेमेंट ₹15000 ही दी जाएगी
इस योजना के तहत
कलेक्टरों को दिए निर्देश पत्र में शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में स्टार्स योजना के अंतर्गत टीचर्स रिसर्च पैकेज में टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। माध्यमिक स्तर के इन शिक्षकों को टैबलेट खरीद कर देने के बजाय सरकार उन्हें पैसा देकर खुद ही खरीदने के लिए निर्देश देगी और उनको टैबलेट की पूरी जानकारी खरीदी के बाद लेकर रिकॉर्ड अपने पास रखेंगे। (MP News)
सेवानिवृत्ति के पहले भी खरीदना जरूरी
ऐसे शिक्षक जिनके रिटायरमेंट में दो वर्ष से अधिक का समय बचा हुआ है तो उनको टेबलेट लेना जरूरी है। टैबलेट के टाइम लिमिट की गणना टैबलेट खरीदी तारीख से की जाएगी टैबलेट खरीदने के बाद चार वर्ष के पहले टीचर रिटायर होते हैं तो उनको शेष समय अवधि के लिए 3750 प्रति वर्ष सरकार के खजाने में जमा करने होंगे। अगर इस वर्ष टैबलेट इस्तेमाल किया तो 3750 और 2 साल इस्तेमाल किया तो ₹7000 जमा करना अनिवार्य होगा
ऐसे होगा खरीदी का काम
टैबलेट में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तय किए गए सॉफ्टवेयर होना जरूरी है। टैबलेट स्मार्टफोन शिक्षक खुद खरीदें और बिल स्पेशिफिकेशन MP स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPSEDC) की सहायता से तैयार मॉडल में दर्ज किया जाए इसके बाद शिक्षकों के खाते में पैसे जमा किए जाएंगे
टैबलेट खरीदी के लिए जारी निर्देशों में बताया गया है कि अगर किसी टीचर को रिटायरमेंट में दो वर्ष से कम का वक्त बचा हुआ है तो टेबलेट लेना है या नहीं लेना है यह उनकी मर्जी पर भी निर्भर किया गया है। (Mp News).
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा