Rewa News: एक तरफ बारिश.. दूसरी तरफ अनशन जारी, रीवा में पुल कि मांग पर बैठे लोगों पर टूटी आसमानी आफत

Rewa News today: रीवा के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव लंका टोला घाट पर वार्ड. 15 से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी ग्रामीण जनों के साथ अनशन पर बैठे

अनशन मैन के नाम से रीवा में मशहूर वार्ड. 15 से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी एक एक बार फिर भारी बारिश के बीच ग्रामीण जनों के साथ अनशन पर बैठे हुए हैं. 30 वर्ष पहले नदी पर बने एक रपट्टे के क्षतिग्रस्त और नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब 25 से 30 गांवों का आवागमन प्रभावित होता है। यहां तक की बीमारी के चलते लोगों की जान भी चली जाती है। स्कूली विद्यालयों के बच्चें भी परेशान होते है। अनशन मैन ने कहा अगर सरकार हमारी नहीं सुनती तो हम इस नदी में जलसमाधि लेंगे और कलेक्टर घेराव एवं उग्र आंदोलन होगा। जिसपर ग्रामीणों ने सहमती भी जताई. अनिश्चितकालीन चलने वाले धरने में अभी तक अधिकारी नहीं पहुंचे है.

Rewa News: रीवा के गुढ़ में बरसात के कारण पुल के ऊपर से बह रहा पानी आवागमन ठप्प,जिले के अनशन मैन लालमणि त्रिपाठी करेंगे?…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बारिश के बीच जारी है अनशन मैन का अनशन Rewa News

23 अगस्त को जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण जनों के साथ अनशन पर बैठे सुबह से अनशन जारी रहा दोपहर आते-आते घंटो तक बारिश हुई ,लेकिन अनशन मैन का लगातर अनशन जारी है. आसमानी आफत ने भी अनशन कारियो का हौसला नहीं तोड़ सकी. अनशनकारियों का कहना है कि जब तक माग पूरी नहीं होती तब तक हम ऐसे ही अनशन पर बैठे रहेंगे। यहां तक की उग्रआंदोलन भी होगा . रीवा

टूट जाता है 25 गांवों का कनेक्शन, 30 साल पहले बना रपटा

प्रधानमंत्री सड़क योजना बड़ागांव वाया हरदुआ में निर्मित पुल (रपटा) से पानी ऊपर बहता रहता है। 30 साल पहले बनी ये पुल नीचे होने के कारण आवागवन प्रभावित हो जाता है जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां तक की अगर किसी व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे मौत का भी सामना करना पड़ता है. उसे इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती एवं अस्पताल जाने में कठिनाई उत्पन्न होती

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वार्ड 15 में कई ऐसे पुल है जो रपटा टाइप के बनाए गए हैं जैसे , ग्राम पंचायत बड़ागांव से बाया हरदुआ,चौडिआर पहुंच मार्ग बिछिया नदी, लंका घाट की ऊंची पुल बनाईं जाए ग्राम पंचायत उमरिहा से मनिकवार पहुंच मार्ग इटरगांव पुल ऊंची बनाईं जाए ,अमिलिया से हिनौती पहुंच मार्ग ग्राम, अमिलिया, ग्राम अमवा कोठार,की, पुलिया, ऊंची बनाई, जाएं भीटी, से गड्डी पहुंच मार्ग ग्राम बघमडा ,विछिया नदी, में पुल ऊंची बनाईं जाए ग्राम करौंदी ,नाला,गुढ, से रगनिया पहुंच मार्ग नदी की पुल , ऊंची बनाई जाए बघमडा, से अमिरती पहुंच मार्ग नाला की पुल बरसात के मौसम में आवागवन प्रभावित हो जाता है.

एक सूर में बोले मांग पूरी नहीं तो उग्र होगा आंदोलन

पहले दिन अनशन पर बैठे जिला पंचायत सहित ग्रामीण जनों ने एक और में कहा अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो जल्द ही कलेक्ट्रेट घेराव और नदी में जल समाधि लेंगे। जिला पंचायत सदस्य में कहां की जिस तरह से यहां ग्रामीण जनों की समस्या है उसे त्वरित पूरा किया जाए। ताकि स्कूली बच्चे अच्छे से शिक्षा ले सकें और ग्रामीण जनों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े

जिसके कारण जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उपरोक्त समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठने का मेरे द्वारा निर्णय लिया गया है। अनशन में वार्ड 15 की समस्याओं को लेकर पहले दिन अनशन में शामिल हुए, लालमणि त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य,टी,पी उर्फ लाल जी सिंह, पतौता ,अभिनाष चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार पटेल, अरूण कुमार पाण्डेय, प्रभु राम सिंह, उमाशंकर चौरसिया भारत कोरी सरपंच मंगलेश्वर तिवारी सुखेन्द्र तिवारी रामेश पटेल रामकुमार चतुर्वेदी, रमाशंकर तिवारी, लालमणि पटेल, लालमणि तिवारी रामशलोने पटेल किसान नेता,उदय प्रताप सिंह उप सरपंच, केदार, कोल पूर्व सरपंच अशतोष त्रिपाठी दददी रावत, नरहर तिवारी मोती लाल पटेल राममणि कोरी,

यह वीडियो यूटुव से लिया गया

रामनिवास कुशवाहा, बैजनाथ सेन, अंबिका प्रसाद तिवारी गिरिजा प्रसाद पटेल शिवकुमार कोरी, मुन्ना विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार तिवारी, रामपाल वर्मा, उपेन्द्र तिवारी कमलेश्वर प्रसाद वर्मा,दीपक पटेल धर्मेंद्र तिवारी, विश्वनाथ पटेल लालमणि पटेल,राममनि बुनकर हरिहर तिवारी उमेश पटेल , इंद्रमणि तिवारी, सुशील कुमार विश्वकर्मा,शुखलाल विश्वकर्मा, बुद्धसेन, साकेत,मनोज यादव, संदीप कुमार पटेल,, आदि कई लोग समिल थे भारी वर्षा में भी अनशन कारी डटे रहे.

Spread the love

Leave a Comment