Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना अंतर्गत हाटा “चौकी में आपका थाना आपके गांव” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना के हाटा में आपका थाना आपके गांव के तहत कार्यक्रम सम्पन्न, जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहें रीवा आईजी महेन्द्र सिकरवार द्वारा अभिनव पहल पर आपका थाना आपके गांव अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आज 22 अगस्त को एक बजे दिन से उक्त अभियान शुरू किया गया है।

कार्यक्रम में जहां सर्वाधिक राजस्व से संबंधित मामले उठाए गए, वहीं हाटा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोइड़ार के कोन गांव में सैकड़ो वर्षों के आम रास्ता को बाड़़ लगाकर किए गए सरहंगों के अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा दो दो बार गिरने के बाद पुन अतिक्रमण से परेशान एसडीएम द्वारा 15 दिन की गिरफ्तारी के बावजूद आज तक न गिरफ्तार किए जाने एवं खून खराबा की स्थित लगातार बनी रहने तथा प्रसिद्ध हाटेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी के घर विगत दिवस हुई 10 लाख की चोरी की नाम जद रिपोर्ट पर आरोपियों के घर के बाहर से पेटियां तो बरामद की गई लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने का मामला जोरो से उठाया गया।

जिस पर एसपी श्रीमती रसना ठाकुर एवं एडिशनल एसपी अनुराग ठाकुर नेतृत्व कार्यवाही के आदेश दिए वही केवट परिवार के युवक को उसके ही रिश्तेदार द्वारा खेती कराने बुलाकर उसकी हत्या करने के कई प्रमाण पुलिस को देने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही न करने का मामला भी जोरो से जहां उठाया गया, जिस पर भी अधिकारियों ने जांच कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश जहां दिए।

वहीं मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता सूल्या ने संबंधित क्षेत्र में पुलिस और आमजन के बीच संवाद के माध्यम से उठाये गये अनेक मामलों का समुचित समाधान की पहल करते हुए समन्वय स्थापित करने में काफी सफल रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि सुबह से शुरू हुई बारिस के बावजूद भी कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह दिखा जिसमें दूरस्थ क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुषों ने कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याएं पुलिस से साझा किया है।

आईजी की पहल सार्थक रही लगभग 50 फीसदी से ज्यादा जमीन संबंधित विवादों के मामले लेकर जहां लोग पहुंचे थे वहीं पुलिस थानो में लम्बित पड़े प्रकरणों में कार्यवाही नही होने की शिकायतें सामने आई तो क्षेत्र में नशा के विरुद्ध चलाये गये अभियान के बावजूद ठेकेदार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पैकारी की शराब बिकवाने और आवारा मवेशियों की समस्याओं का मुद्दा उठाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 15 शिकायते दर्ज की गई, जिसमें 09 का निराकरण मौके पर किया गया और शेष राजस्व व बिजली विभागों से जुडी शिकायतें निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग को भेजी जा रही हैं।पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के अंत मे ग्रामीणों को नए कानून, सडक़ सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारियां दी गई।

शिविर के अंत में नशा मुक्ति अभियान पर नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति की दिलाई शपथ शिविर के समापन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (नशा मुक्ति केंद्र हनुमना) के द्वारा नशा मुक्ति का नाटक जीसी पब्लिक स्कूल के छात्रों के माध्यम से किया गया।

जिसमें विवेक त्रिपाठी, दीपक , करण विश्वकर्मा ,किशन गुप्ता, निलेश गुप्ता तथा संजय हरिजन ने भाग लिया साथ ही साथ ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने बीके पूर्णिमा बहन, बीके खुशबू ने भाग लिया साथ ही साथ जीसी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं के प्राचार्य बच्चों के प्रेरणा स्रोत के रूप में रहे कार्यक्रम के उपरांत नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा करा कर दृढ़ संकल्प कराया गया।

Spread the love

Leave a Comment