MP News: “आ रहा निवेश प्रगति राह में मध्यप्रदेश” मिला 3200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट,7000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
MP News: आ रहा निवेश प्रगति राह पर मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश को ₹3200 करोड का बड़ा निवेश मिलने वाला है, जिससे 7000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्ट मध्य प्रदेश कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने इंटरैक्टिव सेशन का आगाज किया है।
MP News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बदलते प्रदेश में देश के सम्मुख अनुकूल अवसर होने के साथ चुनौतियां भी मौजूद हैं,अपनी क्षमताओं के आधार पर यह विश्वास है कि हमारा भविष्य उज्ज्वल है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है।
CM मोहन यादव ने कहा,”उचित मार्गदर्शन, लेटेस्ट तकनीक के उपयोग, आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति, लगन और परिश्रम के साथ नई रिसर्च की परंपरा के बल पर भारत औद्योगिक केंद्र के रूप में विश्व में अपना स्थान बना रहा है.” उन्होंने कहा, “देश में आरंभ नए स्टार्ट-अप भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
MP News सभी क्षेत्र में उद्योग लगाने की संभावनाएं
MP News मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है जो जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उसे मदद उपलब्ध कराने से ही उधमशीलता आरंभ होती है। व्यक्ति की क्षमता-दक्षता और परिश्रम का लाभ पूरे समाज को मिलता है,भारत में विद्यमान इस व्यवस्था के परिणामस्वरूप ही भारतीय संस्कृति का विश्व में सदैव मान-सम्मान रहा।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश वर्तमान में सरप्लस एनर्जी स्टेट के रूप में जाना जाता है, ऊर्जा उत्पादन में 23 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान है। आईटी, ऊर्जा के साथ ही पर्यटन में भी पर्याप्त संभावनाएं हैं धार्मिक, स्वास्थ्य, पर्यटन के साथ ही शिक्षा, एमएसएमई, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में पर्याप्त संभावनाएं हैं।
एमपी को 3200 करोड़ निवेश 7000 रोजगार
बैंगलुरू में आयोजित इन्वेस्ट-मध्य प्रदेश के इंटरैक्टिव सेशन में गुरुवार को मध्य प्रदेश को लगभग 3200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, बेंगलुरू में 11 कंपनियों से प्रस्ताव मिले हैं। इन कंपनी में प्रमुख रूप से लेप इंडिया, एजीआई ग्लास पैक, कोका-कोला, पूर्वाषा ग्रुप, मेटेक्नो, थियगाराजन मिल्स शामिल हैं। अगर यह सफलतापूर्वक होता है तो मध्य प्रदेश के 7000 युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बनेगा।