Rewa News: रीवा में देश दुनिया जैसा मामला, पति निकला निर्धन तो पत्नी ने फोन में दिया तलाक.. तलाक..तलाक
Rewa News: अक्सर अपने मुस्लिम समुदाय के पुरुषों को फोन पर तीन तलाक की बात सुनी होगी. मगर रीवा में एक ऐसी मुस्लिम महिला ने अपने पति को फोन पर तलाक दिया है इतना ही नहीं मौखिक तलाक के बाद शहर काज़ी ने महिला की दूसरी शादी करवा दी
रीवा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला के द्वारा अपने पति को फोन कर तीन तलाक दिया गया अब महिला का पहला पति और पिता पिछले चार महीना से पुलिस और मुस्लिम धर्म गुरुओं के चक्कर काट रहे हैं. 29 जुलाई को शहर काजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। आरोप है कि शहर काजी ने जन्नत के सपने दिखाकर महिला को बहकाया फिर पैसे लेकर बगैर किसी की परमिशन के ही तीन तलाक कर उसका दूसरा निकाह करवा दिया
दूसरी तरफ शहर काजी मुफ्ती मुबारक हुसैन का कहना है कि लिखित तलाक जरूरी नहीं होता है. मौखिक तलाक के ही इस्लाम मानता है। काजी का यह कहना है कि अगर उनके पास कोई आएगा तो उन्हें शरण के हिसाब से ही सलाह देंगे
Rewa news: रीवा में क्या फिर से होगा डंफर काण्ड दबंग ने दी गंदी गंदी गालियां आडियो वायरल
पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने से पहले महिला का पहला पति और पिता ने प्रयागराज के मुफ्ती से पूछा था कि क्या शादीशुदा और दो बच्चों की मां बिना पति और पिता से मसीरा किए मौखिक तलाक दे सकते हैं?
इलाहाबाद के मुफ्ती ने फतवा जारी कर कहा कि जिस काजी ने महिला का दूसरा निकाह करवाया है वह गलत है। मतलब इस्लामी कायदे कानून में इसकी कोई जगह नहीं है पुलिस और कानून के जानकारों का कहना है कि तीन तलाक कानून बनने के बाद अब मौखिक तलाक भी नहीं दिया जा सकता
क्या था पूरा मामला rewa News
महिला की पहली शादी 3 अप्रैल 2011 को बिछिया के रहने वाले मोहम्मद अजीज से हुई। महिला के दो बच्चे हैं, एक की उम्र 11 साल और दूसरे की 9 साल है। इसी साल 27 मार्च को महिला ने फोन पर अपने पति को तलाक दे दिया। शहर काजी ने 9 जून 2024 को महिला की दूसरी शादी मैहर के मोहम्मद नफीस से करवा दी।
पत्नी ने फोन पर कहा तलाक… तलाक.. तलाक
पति अजीज का कहना है कि मेरा निकाह 2011 में हुआ था हम दोनों के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद कई वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन बीच में मेरी पत्नी किसी के बहकावे में आ गई और अचानक लापता हो गई फिर एक दिन उसका फोन आया उसने मुझे फोन पर तीन तलाक की बात कही इतना सुनकर मैं घबरा गया
मेरे द्वारा पता किया तो जानकारी लगी कि शहर काजी ने उसका निकाह किसी दूसरे व्यक्ति के साथ करा दी है. इस पूरे मामले की जानकारी लेने शहर काजी के ऑफिस पहुंचे मैंने उनसे कहा कि आपने बिना मेरी अनुमति या बिना लिखित तलाक के मेरी पत्नी का निकाह कहीं और क्यों करवा दिया
इतना सुन काजी मेरे ऊपर भड़क गए अपने दफ्तर मौजूद लोगों से कहा कि इस पड़कर डंडे मारो मेरे हाथ पर तुड़वा देने की धमकी विधि जिसके बाद मैं डर के वापस वहां से लौट आया
शहर काज़ी के खिलाफ़ जारी हुआ फतवा
इस पूरे मामले के बाद परिजन मुस्लिम धर्म गुरुओं के पास जा पहुंचे उन्हें सारी बातें बताएं तो मुस्लिम धर्म गुरु भी काजी से काफी नाराज हुए इलाहाबाद के मुफ्ती सफीक अहमद शरीफ ने शहर काजी के खिलाफ फतवा जारी किया है.
उसमें लिखा कि शादीशुदा औरत जिसके दो बच्चे हैं उसका दूसरे व्यक्ति के साथ निकाह कराना इस्लाम में हराम है उन्होंने शहर काजी से पूछा कि आखिरकार उसने किस आधार पर महिला का दूसरा निकाह करवाया जबकि इस तरह के निर्णय को इस्लाम में हराम माना जाता है
एसपी बोले- मौखिक तलाक मान्य नहीं, सोच-समझ कर दें स्टेटमेंट
इस पूरे मामले को लेकर रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है की मौखिक तलाक बिल्कुल भी मान्य नहीं होता है। नए अधिनियम के अनुसार तलाक़ लिखित रूप तक होना चाहिए शहर काजी ने पूरे स्टेटमेंट को देखना पड़ेगा हर व्यक्ति को नियम कानून का ज्ञान होना आवश्यक है
अगर अनजाने में भी किसी कानून का बंधन करते हैं तो आप आरोपी की श्रेणी में आ जाते हैं इसलिए मेरी सभी से यह आग्रह है कि नियम कानून को समझ कर ही कोई स्टेटमेंट दें और कार्य करें. (Rewa News)
पति निकला निर्धन तो पत्नी ने दिया तीन तलाक
तलाकशुदा पति मोहम्मद अजीज खेती किसानी और बकरी सप्लाई का कार्य करता है। अजीज के पांच भाई हैं जो खेती किसानी ,इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करते हैं एक भाई पुलिस में भी है इस पूरे मामले में फोन पर तलाक देने वाली महिला का कहना है कि पति की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए मैंने तलाक दिया.
पहले पति के साथ अब मैं नहीं रहना चाहती मैं दूसरा निकाह कर लिया है इसलिए अब मैं अपने दूसरे पति के साथ खुश हूं और मैं पहले पति के पास नहीं रहना चाहती.
आपको बता दें महिला का दूसरा पति मोहम्मद नफीस अपने पिता का इकलौता बेटा है और उसके पास जेसीबी मशीन है और उसके पिता मोहम्मद नासिर मीट का कार्य करते हैं. (rewa News)