Mp news: सेमरिया तहशील छेत्र के साथ साथ जिले में 605 किसानों को बांटी गयी 70.145 मीट्रिक टन यूरिया
रीवा . जिले के डबल लॉक केन्द्रों तथा सहकारी समितियों से किसानों को यूरिया खाद दी जा रही है। वितरण केन्द्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों को ऋण पुस्तिका के आधार पर टोकन दिया जाता है। टोकन में दर्ज दिनांक को किसान निर्धारित मात्रा में खाद संबंधित केन्द्रों से प्राप्त कर रहे हैं। जिले में 24 सितम्बर को सेमरिया सहित जिले में डबल लॉक केन्द्रों के माध्यम से 605 किसानों को 70. 145 मीट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण किया गया। डबल लॉक केन्द्र चाकघाट में 15 किसानों को 1.395 मीट्रिक टन, चोरहटा में 430 किसानों को 53 मीट्रिक टन तथा उमरी में 160 किसानों को 15.750 मीट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण किया गया। अभी जिले में चोरहटा में 92 मीट्रिक टन तथा उमरी में 46.980 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। जिले में डबल लॉक केन्द्रों में 138.980 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
