क्राइम

Rewa news:रीवा का शातिर बदमाश लल्ली गिरफ्तार; जानिए कौन है लल्ली, जिसने इतनी कम उम्र में कर दिया ये कांड

Share With Others

 

Rewa news:रीवा जिले में रेत-गिट्टी व्यापारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले कुख्यात  लल्ली को बैकुंठपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शुभम सिंह उर्फ ​​लल्ली (19) निवासी पलहान थाना, बैकुंठपुर है।

आरोपी शुभम सिंह उर्फ ​​लल्ली व्यापारियों से कम दामों पर रेत-गिट्टी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था और फिर फरार हो जाता था। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने कई लोगों से ठगी की है, जिनमें 6 जनवरी को आनंद गौतम से ₹26,000, 13 मार्च को रामानंद पटेल से ₹00 और 31 मार्च को शेष सिंह बघेल से ₹46,000 शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपी के खिलाफ बैकुंठपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, रीवा जिले के सिमरिया समेत कई अन्य थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि शुभम कटनी, लालगांव, चचाई, गंगेव, उसापुर, रायपुर, कचुलियान और मऊगंज जैसे इलाकों में भी ठगी कर चुका है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन, अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीओपी) सिरमौर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी जेपी पटेल के साथ उपनिरीक्षक ओम प्रकाश रावत, वीरेंद्र तिवारी और आरक्षक राजेश प्रजापति ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। पुलिस का मानना ​​है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में ठगी पर अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *