MP News: मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों के लिए मोहन यादव ने एक बड़ी सौगात दी है, अब इन डाक्टरों को राशि बढ़कर मिलेगी, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सचिव सुरभि गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल 2024 से सरकार द्वारा बढ़ाई गई राशि के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड मिलने वाला है।
मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार स्टाइपेंड को लेकर किया जा रहे आंदोलन के बाद सरकार ने इसने इजाफा करने की घोषणा कर दी है। 1 अप्रैल 2024 से निर्धारित स्टाइपेंड की राशि बढ़ाकर मिलेगी।
मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार स्टाइपेंड को लेकर किए जा रहे आंदोलन के बाद सरकार ने इसमें इजाफा करने की घोषणा की है,अब जूनियर डॉक्टरों को 1 अप्रैल 2024 से निर्धारित स्टाइपेंड की राशि बढ़कर मिलेगी, प्रदेश सरकार के लोक स्वस्थ और चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
विभाग की सचिव सुरभि गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल 2024 से सरकार द्वारा बढ़ाई गई राशि के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड मिलने वाला है, सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में डिप्लोमा, सुपर स्पेशलिस्ट सहित अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक राशि में बढ़ोतरी की गई है, इसके अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के डॉक्टरों को उनकी पात्रता के मुताबिक बढ़ी हुई राशि मिलेगी।
MP News इंटर्न और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भी राशि बढ़ी
इंटर्नशिप करने वाले राशि को 13,409 के स्थान पर 13,928 की राशि प्रति माह मिलेगी, इसी तरह सुपर स्पेशलिस्ट प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के राशि को 77,102 के स्थान पर 80,086 रुपये की राशि स्टाइपेंड के रूप में बढ़कर मिलेगी।
MP News इसी कड़ी में सीनियर रेसीडेंट राशि को 84,924 के स्थान पर 88,210 और जूनियर रेसीडेंट राशि को 59,223 के स्थान पर 61,515 रूपये की राशि मिलेगी, गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टर लंबे समय से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे थे,इस मुद्दे को लेकर वह कई बार हड़ताल भी कर चुके थे। MP News
MP News कितनी बढ़ी राशि?
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के डॉक्टरों को पहले 72,633 रुपये मिल रहे थे, जो अब बढ़कर 75,444 कर दिए गए हैं, इसी प्रकार द्वितीय वर्ष के राशि को 74,867 के स्थान पर 77,764 रुपये मिलेंगे,इसी तरह तृतीय वर्ष के राशि को 77,102 के स्थान पर 80,086 रूपए मिलेंगे। MP News
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा