MP News: मध्यप्रदेश के जूनियर डाक्टरों के लिए बड़ी खुशखबरी,मोहन सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,80,086 रुपए का होगा लाभ

MP News: मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों के लिए मोहन यादव ने एक बड़ी सौगात दी है, अब इन डाक्टरों को राशि बढ़कर मिलेगी, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सचिव सुरभि गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल 2024 से सरकार द्वारा बढ़ाई गई राशि के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड मिलने वाला है।

मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार स्टाइपेंड को लेकर किया जा रहे आंदोलन के बाद सरकार ने इसने इजाफा करने की घोषणा कर दी है। 1 अप्रैल 2024 से निर्धारित स्टाइपेंड की राशि बढ़ाकर मिलेगी।

मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार स्टाइपेंड को लेकर किए जा रहे आंदोलन के बाद सरकार ने इसमें इजाफा करने की घोषणा की है,अब जूनियर डॉक्टरों को 1 अप्रैल 2024 से निर्धारित स्टाइपेंड की राशि बढ़कर मिलेगी, प्रदेश सरकार के लोक स्वस्थ और चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

विभाग की सचिव सुरभि गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल 2024 से सरकार द्वारा बढ़ाई गई राशि के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों को स्टाइपेंड मिलने वाला है, सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में डिप्लोमा, सुपर स्पेशलिस्ट सहित अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक राशि में बढ़ोतरी की गई है, इसके अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के डॉक्टरों को उनकी पात्रता के मुताबिक बढ़ी हुई राशि मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP News इंटर्न और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भी राशि बढ़ी

इंटर्नशिप करने वाले राशि को 13,409 के स्थान पर 13,928 की राशि प्रति माह मिलेगी, इसी तरह सुपर स्पेशलिस्ट प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के राशि को 77,102 के स्थान पर 80,086 रुपये की राशि स्टाइपेंड के रूप में बढ़कर मिलेगी।

MP News इसी कड़ी में सीनियर रेसीडेंट राशि को 84,924 के स्थान पर 88,210 और जूनियर रेसीडेंट राशि को 59,223 के स्थान पर 61,515 रूपये की राशि मिलेगी, गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टर लंबे समय से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे थे,इस मुद्दे को लेकर वह कई बार हड़ताल भी कर चुके थे। MP News

MP News कितनी बढ़ी राशि?

सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के डॉक्टरों को पहले 72,633 रुपये मिल रहे थे, जो अब बढ़कर 75,444 कर दिए गए हैं, इसी प्रकार द्वितीय वर्ष के राशि को 74,867 के स्थान पर 77,764 रुपये मिलेंगे,इसी तरह तृतीय वर्ष के राशि को 77,102 के स्थान पर 80,086 रूपए मिलेंगे। MP News

Spread the love

Leave a Comment