Diarrhea In MP: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में पिछले 10 दिनों से डायरिया और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण पांच महिलाएं एवं एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें वही जानकारी के मुताबिक 150 से अधिक लोग अभी भी बीमारी के चपेट में बताई जा रहे हैं, और इलाज जारी है।
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में पिछले 10 दिनों में डायरिया और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है। मैं 150 से अधिक लोग बीमारी की चपेट में अभी भी बने हुए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जिला में महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर यतेंद्र झरिया ने दी है।
उन्होंने इस बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि घुंघरू ब्लॉक के देवराहा बहमनी गांव में 4 और बिछिया ब्लॉक के माधोपुर गांव में 3 लोगों की डायरिया के कारण मौत हो गई। वही अभी भी कुछ व्यक्ति इस बीमारी के शिकंजे में फंसे हुए हैं उनका इलाज जारी है।
Diarrhea In MP स्वास्थ्य पर्यवेक्षक निलंबित
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि 26 जुलाई को उमरिया जिले के दो गांव में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की डायरिया से मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि छह अन्य लोगों की बीमारी से संक्रमित हो गए हैं जिनको इलाज की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं शासन प्रशासन लगातार लोगों को इलाज मुहैया करवाने में प्रयास कर रही है। Diarrhea In MP
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साफ पेयजल और पर्याप्त स्वच्छता व सफाई के माध्यम से दरिया रोग के एक महत्वपूर्ण अनुपात को रोका जा सकता है। फिलहाल जिले में डायरिया बचाव को लेकर स्वास्थ्य की में जुटी हुई है, और जल्द ही सभी बीमार लोगों को इलाज कर Diarrhea In MP को जल्द से जल्द रोका जा सकता है।
Diarrhea In MP बचाव में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
राज्य के माधोपुर गांव निवासी सातवें व्यक्ति की शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, झारिया ने बताया कि दोनों ब्लॉकों में डायरिया और जल से पैदा होने वाली बीमारियों के कारण करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं। घुघरी ब्लॉक के कुछ मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्वास्थ्य टीमें इन इलाकों में डायरिया पर नियंत्रण पाने के लिए जुट गई हैं, साथ ही टीम की तरफ से लोगों को डायरिया से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। Diarrhea In MP
Diarrhea In MP के लक्षण क्या है?
आपको बता दे डायरिया एक जानलेवा बीमारी भी साबित हो सकती है, अगर इसका समय पर इलाज नहीं हुआ तो, डायरिया की बीमारी से परेशानी में दस्त के अलावा कई अन्य लक्षण शामिल है जिस नजर अंदाज करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें अन्यथा हानि हो सकती है।
पेट में ऐंठन या दर्द सूजन, जी मिचलाना उल्टी करना, बुखार मल से खून आना, मल में बलगम आना बार-बार मल आना, इत्यादि।
डायरिया से कैसे करें बचाव
खाना बनाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छे से धोएं। कच्चे मांस को छूने, शौचालय का उपयोग करने, डायपर बदलने, छींकने, खांसने और नाक साफ करने के हाथों को तुरंत साफ करें। ध्यान रखें कि हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से झाग बनाने तक अच्छे से क्लीन करें। जब हाथ धोना संभव न हो तो हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
हाथों में हैंड सैनिटाइज़र को हैंड लोशन की तरह लगाएं, यह सुनिश्चित करें कि दोनों हाथों के आगे और पीछे के हिस्से सैनिटाइजर से अच्छे से कवर हो गए हों। साथ ही ऐसे हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें जिसमें कम से कम 60% अल्कोहल हो।
ध्यान रखें कि डायरिया भले ही साधारण से दिखने वाली बीमारी है, लेकिन यह जानलेवा भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में शरीर में डायरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा