मऊगंजक्राइम

मऊगंज में जमीनी विवाद को लेकर सरहंगों ने मां-बेटी से की मारपीट,FIR नही लिख रहा प्रशासन,SP से लगाई गुहार!

In Mauganj, border guards beat up mother and daughter over land dispute, administration is not registering FIR, appeal made to SP!

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने और बेटी पर हुए हमले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। यह पूरी घटना बीते 29 जनवरी की बताई गई है। अभी तक इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।

क्या है पूरा मामला?

मऊगंज निवासी सुमन शुक्ला अपनी बेटी के साथ घर के पीछे खड़ी थीं, तभी पिंटू और रवि त्रिपाठी सहित अन्य आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की। जब पीड़िता की बेटी ने इस घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

इस हमले में सुमन शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए उन्हें रीवा रेफर कर दिया। लेकिन जैसे ही आरोपियों को यह खबर लगी कि पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, उन्होंने दोबारा हमला कर दिया।

viral video शादी के मंडप में अनोखी घटना: दूल्हे को छोड़ दुल्हन ने पंडित जी पर लुटाया प्यार!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रास्ते में फिर हुआ हमला

रीवा जाते समय पीड़िता, उनके पति और बच्चे पर फिर हमला किया गया। आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से वार किया और कट्टे से फायरिंग भी की। इस हमले के चलते वे रीवा नहीं पहुंच पाए और जान बचाकर किसी तरह वापस लौटे।

पुलिस में शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। जब वह थाने पहुंचीं, तो सिर्फ औपचारिकता के नाम पर कागजी कार्यवाही हुई। रातभर वह रेन बसेरा में रहीं, और सुबह पुलिस चौकी जाकर दोबारा मदद की गुहार लगाई। लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।

अदाकारा से संन्यासी बनी ममता कुलकर्णी ने कहा-देवी मां ने मुझे दिया है साक्षात दर्शन,मेरे पास है दिव्य दृष्टि,देखें exclusive interview

आरोपी कौन हैं

पीड़िता के अनुसार, हमलावरों में अंजनी शर्मा, रवि निवास शर्मा, दो राकेश शर्मा और राहुल शर्मा शामिल हैं। ये लोग पहले भी मारपीट और अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

न्याय की मांग

पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। यह मामला क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button