देश में सफेद बाघों की संख्या में होगी वृद्धि,रीवा में बनेगा ब्रीडिंग सेंटर,यहीं मिला था दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर
The number of white tigers in the country will increase, a breeding center will be built in Rewa, the world's first white tiger was found here
White Tiger Breeding Centre Rewa: मध्यप्रदेश में पहली बार वन्य जीवों के क्षेत्र में नया प्रयोग होने जा रहा है। सफेद बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने गोविंदगढ़, रीवा में प्रजनन केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसमें मध्य प्रदेश कैडर के IFS अधिकारी और सीजेडए के सदस्य सचिव संजय शुक्ला और रीवा के पूर्व डीएफओ अनुपम शर्मा की अहम भूमिका रही है।
दिल दहला देने वाली वारदात,साली का गैंगरेप और हत्या कर जलाया शव,लोन लेकर 40 हजार की दी थी सुपारी!
प्रजनन केंद्र की स्थापना होगी
प्रजनन केंद्र की अनुमति मिलने के बाद पीसीसीएफ संजय शुक्ला मध्य प्रदेश आ गए हैं। सैटेलाइट सुविधा के रूप में सफेद बाघ प्रजनन केंद्र की स्थापना की जाएगी। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव सफेद बाघ सफारी गोविंदगढ़ और जू मुकुंदपुर सतना के
संशोधित मास्टर प्लान के तहत गोविंदगढ़ रीवा में सैटेलाइट सुविधा के रूप में सफेद बाघ प्रजनन केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव को तकनीकी समिति की अनुशंसा पर सीजेडए की विशेषज्ञ समिति ने मंजूरी दे दी है। यह स्वीकृति 9 एवं 17 दिसम्बर 2024 को आयोजित विशेषज्ञ समिति की 114वीं बैठक तथा 19 दिसम्बर 2024 को तकनीकी समिति की 112वीं बैठक के निर्णय के क्रम में दी गई है।
बढ़ेगी सफेद बाघों की संख्या
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सफेद बाघ प्रजनन केन्द्र की स्थापना से न केवल बाघों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ में सफेद बाघ प्रजनन केन्द्र की स्थापना से सफेद बाघों की सुरक्षा तथा संख्या में वृद्धि
सुनिश्चित होगी। इसके अलावा यह केन्द्र प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन को भी नई दिशा देगा। मध्यप्रदेश बाघों की संख्या के मामले में देश में अग्रणी है तथा यह पहल प्रदेश की इस प्रतिष्ठा को और मजबूत करेगी।
उन्होंने कहा कि यह पहल बाघ संरक्षण तथा प्रकृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है।