PM Kisan Yojana: भारत सरकार की ओर से निर्णय लिया जा चुका है, जिसके मुताबिक दिसंबर 2024 में पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त हेतु फार्मर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह योजना के लाभार्थियों के लिए बेहद जरूरी है जो 30 सितंबर 2024 से पहले सभी को करवाना अनिवार्य है। अगर आप भी इस योजना में पत्र है और लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए यह एक जरूरी सूचना है, आइए विस्तार से पढ़ते हैं।
अगर आप भी PM Kisan Yojana की राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको फार्मर के तौर पर रजिस्टर करना होगा मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों की सुविधा के लिए फॉर्म रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है, इसके जरिए आभार एक किसान की विशिष्ट किसान आईडी (Farmer ID) बनाई जाएगी।
फार्मर रजिस्ट्रेशन का काम पटवारी के सहयोग से किया जाएगा इसके अलावा किसान खुद भी इस योजना में रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट है जिसे जाकर आप आसानी से घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आपको बता दें जिन भी किसानों का रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा हो चुका है, उनको ही दिसंबर माह के बाद योजना का लाभ मिल सकेगा आपको बता दें कि यह कार्य राजेश महाअभियान 2.0 के अंतर्गत किया जा रहा है। अगर आपकी सूचना का लाभ ले रहे हैं तो, आपको यह महत्वपूर्ण कार्य जल्द से जल्द करना होगा वरना लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Yojana में अगर नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन तो नहीं मिलेगी राशि
आपको बता दे केंद्र सरकार का कहना है कि इसके मुताबिक दिसंबर 2024 से PM Kisan Yojana के अंतर्गत मिलने वाली किस्त हेतु फार्मर रजिस्ट्रेशन का होना बेहद जरूरी है अन्यथा इसका लाभ नहीं मिलेगा।
आपके लिए यह आवश्यक है कि 30 सितंबर 2024 से से पहले सभी कृषकों और विशेष रूप से PMKISAN के लाभार्थियों का फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप कराया जाए. इस प्रकार प्रत्येक किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले समस्त खसरा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में खाते में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर,आधार संख्या, E-KYC विवरण फार्मर रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किया जाएगा।
आधार कार्ड से लिंक होगा खसरा नम्बर
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे 2.0 महा अभियान के तहत राज्य स्तर पर किसान रजिस्टर तैयार किया जाएगा, इसके बाद इस डाटा को भारत सरकार के पास मोबाइल लेकर जरिए भेजा जाएगा।
जिसमें प्रदेश के समस्त कृषकों के सभी खसरों को सम्मिलित करते हुए कृषक के आधार से लिंक कराया जाएगा. इसके बाद कृषक से ऑनलाइन सहमति प्राप्त करते हए E.KYC की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगी।
राज्य को केंद्र सरकार कराएगी उपलब्ध डाटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें राज्यों को केंद्र सरकार ऑनलाइन डाटा उपलब्ध कराएगी। PM Kisan Yojana के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्रेशन तैयार करने हेतु भारत सरकार की ओर से राजस्व विभाग के भूलेख के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम और पिता के नाम वाले कृषकों को समेकित करते हुए ऑनलाइन बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
PM Kisan Yojana का क्या है उद्देश्य
एग्रीस्टैक का उद्देश्य किसानों के लिए सस्ता ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीयकृत और विशिष्ट सलाह और बाजारों तक सुविधाजनक पहुंच को आसान बनाना है, सरकार के विभिन्न हितधारकों द्वारा विभिन्न किसान और कृषि केंद्रित लाभदायक योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
पीएम किसान योजना को लेकर क्या होंगे ऐलान
मीडिया रिपोट में यह भी दावा किया गया है कि सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सालाना 6000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये तक कर सकती है, वहीं न्यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान बढ़ाने और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार कर सकती है। अभी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये की राशि यानी हर चार महीने पर 2000 रुपये देती है.
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा