मध्य प्रदेशक्राइम

गणतंत्र दिवस के दिन MP में पसरा मातम,लेडी कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिवार ने कहा..?

There was mourning in MP on Republic Day, lady constable committed suicide by hanging herself, family said..?

Indore lady constable suicide: इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में किराए से रहने वाली महिला कांस्टेबल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फोन नहीं उठने पर रात में एक दोस्त उसके कमरे में गया तो उसे फांसी पर लटका पाया।

कपल ऑन कैमरा करने लगे अश्लील रोमांस,तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान viral video

उसने परिजनों को सूचना दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार गणेश मुराडिया की बेटी मानसी (23) ट्रैफिक थाने महू नाका में पदस्थ थी। परिजनों ने बताया कि मानसी तीन साल से इंदौर पुलिस में कार्यरत थी।

शाम पांच बजे वह ड्यूटी से वापस आई थी। इसके बाद उसने अपने पिता से मोबाइल पर बात की और कुछ देर बाद खाना बनाने को कहा। देर रात उसकी मौत की सूचना मिली। परिजनों को संदेह है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शादी में शामिल होने जा रही थी मानसी

पुलिस के अनुसार मानसी किसी परिचित की शादी में शामिल होने जा रही थी। इसके चलते उसने विभाग में छुट्टी की बात भी कही थी। एक दिन पहले ही वह कपड़े लेकर आई थी। देर शाम उसने अपने भाई से इस बारे में बात की थी। दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल।

MP की इन महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपए,किसानों को बड़ा गिफ्ट,मोहन कैबिनेट ने हुए बड़े फैसले! MP News

दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल

मानसी के चाचा मोहन मुराडिया ने बताया कि हमें घटना की जानकारी देर रात मिली। मानसी का दोस्त आयुष कमरे में पहुंचा तो उसने उसे फंदे से लटकते देखा। पास में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की गाड़ी से मानसी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह परिजन यहां पहुंचे। जिस लड़के (आयुष) ने मानसी को अस्पताल पहुंचाया, उसका फोन फिलहाल बंद है। उसने अस्पताल को अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है,आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।

पेट दर्द का चल रहा था इलाज

परिजनों के मुताबिक मानसी को पेट दर्द की शिकायत रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि ऐसी कोई परेशानी नहीं थी। परिजन यह भी आशंका जता रहे हैं कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। वहीं पुलिस ने मानसी के कमरे को सील कर दिया है। मोबाइल भी कमरे में ही है।

कपल ऑन कैमरा करने लगे अश्लील रोमांस,तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान viral video

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button