CM मोहन यादव ने कहा कि की निवेशकों की पहली पसन्द बन मध्यप्रदेश,पुणे में 3000 इन्वेस्टर से हुई चर्चा! आएगा निवेश
CM Mohan Yadav said that Madhya Pradesh has become the first choice of investors, discussions were held with 3000 investors in Pune! Investment will come
Invest in madhya pradesh: ‘भविष्य के लिए तैयार मध्य प्रदेश’ निवेशकों की पहली पसंद कल 22 जनवरी महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन’ में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन और राउंड टेबल मीटिंग में ‘भविष्य के लिए तैयार मध्य प्रदेश’ सेशन में निवेश पर सार्थक संवाद हुआ और प्रदेश में व्यापार और निवेश की अपार संभावनाओं से भी अवगत कराया गया।
महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों और उद्योगपतियों से बातचीत की और उन्हें मध्य प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों और अपार संभावनाओं से अवगत कराया।
राज्य सरकार की उद्यम हितैषी नीतियों और निवेशक हितैषी माहौल के कारण अब यह निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। बेहतरीन अधोसंरचना, कुशल मानव संसाधन और अन्य राज्यों से आसान कनेक्टिविटी के कारण प्रदेश में स्थापित उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।