Rewa bus Accident: रीवा प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित होकर बस पलटी, 6 यात्री हुए घायल घटना की जांच जारी
Rewa bus accident: रीवा प्रयागराज हाईवे पर स्थित गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा से आ रही है जहां बीती रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई.
Rewa bus accident: रीवा प्रयागराज हाईवे पर स्थित गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा से आ रही है जहां बीती रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई. इस सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और घटना की जांच की जा रही है.
इस सड़क हादसे के संबंध में गढ़ थाना प्रभारी अवनेश पांडे ने जानकारी दी कि पूजा ट्रैवल्स की बस जो जौनपुर उत्तर प्रदेश से नागपुर जा रही थी इस दौरान बीती रात करीब 1 बजे जैसे ही बस कटरा बाईपास पर पहुंची अचानक सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में छह यात्री घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
बताया गया है कि इस सड़क हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है वहीं माना जा रहा है कि बस में यात्रियों की संख्या भी कम थी. माना जा रहा है कि आंधी-तूफान के कारण यह सड़क हादसा हुआ होगा. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।