Rewa news: 5000 के इनामी लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार
Rewa news: 5000 रू के ईनामी लुट के आरोपी को जनेह पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं sdop उदित मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने थाने की पुलिस टीम के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर 06 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रेस नोट
थाना प्रभारी जनेह कन्हैया सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की ग्राम खतिलवार निवासी 17 वर्षीय फरियादी अपने थाने में रिपोर्ट किया कि इसके पिता ग्राम खतिलवार मे पटहट-चन्दपुर रोड के किनारे आटा चक्की की दुकान किये है जिसमे ये भी रहता है, दिनांक 28.04.2024 के रात 10.30 बजे दुकान के सामने तखत पर बैठकर मोबाईल चला रहा था।
तभी चन्दपुर तरफ से दो व्यक्ति मोटर सायकल से आये और मोटरसायकल को रोक दिये पीछे बैठा हुआ व्यक्ति बाइक से उतरकर आया और पास के गांव का रास्ता पूंछने लगा बताने पर पानी पिलाने के लिये बोलने लगा पानी नही है कहने पर वह व्यक्ति उससे उसका मोबाईल जबरजस्ती छुडा लिया व उसकी शर्ट की जेब मे रखे 1000 रू. निकाल लिया और दोनो लोग मोटर सायकल से बैठकर चन्दपुर तरफ भाग गये फरियादी की उक्त
रिपोर्ट पर थाना जनेह मे अप.क्र. 93/24 धारा 392 ताहि 11/13 एडी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियो की पता तलाश की गई दिनांक 30/04/24
को आरोपी अंशू दुबे पिता विनोद दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी चन्दपुर थाना जनेह जिला रीवा म.प्र. को गिरफ्तार किया गया, जो पूंछताछ पर अपने साथी सचिन कुशवाहा पिता हरीश कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चन्द्रपुर
थाना जनेह जिला रीवा के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया आरोपी अंशू द्विवेदी से लूटे गये 500- 500 रू के दो नोट जप्त कर पेश न्यायालय किया जाकर जेल दाखिल किया गया। आरोपी सचिन कुशवाहा घटना
दिनांक से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं गिरफ्तारी मे सहयोग करने वाले को 5000 रू के नगद ईनाम की घोषणा की गई थी जिसे आज दिनांक 23.10.24 को गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त मो.सा. जप्त किया जाकर आरोपी को पेश न्यायालय किया जाकर जेल दाखिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
अपराध क्र. 93/24 धारा 392, ताहि 11/13 एडी एक्ट गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः सचिन सिंह कुशवाहा पिता हरीश कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी अमिलिया हाल चन्दपुर थाना जनेह जिला रीवा (म0प्र0)
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उप निरी. कन्हैया सिंह बघेल, स.उ.नि. प्रमोद कुमार पाण्डेय, आर. ओम प्रकाश नामदेव, अतुल सिंह, विभव नाथ शुक्ला