MP News: मोहन सरकार के एक साल में 438 IAS - IPS अधिकारियों के तबादले, 22 कलेक्टर्स और 39 एसपी बदले, लिस्ट हुई जारी
MP News: दैनिक भास्कर के मुताबिक चुनाव आचार संहिता के दो ढाई महीना को छोड़ दें तो पिछले 10 महीना में सरकार के द्वारा 79 फ़ीसदी आईएएस और 73 फ़ीसदी आईपीएस अधिकारी सहित कुल 438 अफसर के स्थानांतरण किए गए। इन स्थानांतरण में 22 जिलों के कलेक्टर और 39 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए …

MP News: दैनिक भास्कर के मुताबिक चुनाव आचार संहिता के दो ढाई महीना को छोड़ दें तो पिछले 10 महीना में सरकार के द्वारा 79 फ़ीसदी आईएएस और 73 फ़ीसदी आईपीएस अधिकारी सहित कुल 438 अफसर के स्थानांतरण किए गए।
इन स्थानांतरण में 22 जिलों के कलेक्टर और 39 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए थे। जिसमें खास बात यह है कि 109 अधिकारियों के तबादले की छह लिस्ट आधी रात को जारी हुई इसके अतिरिक्त कई विभाग ऐसे हैं जहां 2 से 3 बार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
एक्सपर्ट के अनुसार अधिकारियों का बार-बार तबादला करना अच्छी प्रक्रिया नहीं होती। इससे न तो अधिकारियों के जवाब देही और ना ही उनके परफॉर्मेंस बेहतर होते हैं
8 दिसंबर को 15 IAS अधिकारियों के तबादले MP News
सरकार के 1 साल कार्यकाल पूरे होने से चार दिन पहले 8 दिसंबर को मोहन यादव सरकार ने 15 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी एससीएस केसी गुप्ता पीडब्ल्यूडी से हटाकर राज्यपाल का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त प्रभार एक्स ऊर्जा नीरज मंडलोई को दिया है
राज्य भवन के पस मुकेश चंद्र गुप्ता को मानक अधिकारी आयोग के सचिव के रूप में तैनात किया गया अनुपम राजन को अतिरिक्त प्रभार के रूप में संसदीय कार्य विभाग जिम्मेदारी दी गई वही रिटायर्ड आईएएस गोपाल चंद्र डांड को एक वर्ष के लिए सीएम सचिवालय में संविदा नियुक्ति दी गई
PWD में 1 साल में 3 प्रमुख सचिव बदले
2023 में पीडब्ल्यूडी को तीन अलग-अलग अधिकारी मिल चुके हैं। सरकार बनने के बाद सुखबीर सिंह को 7 नवंबर 2023 को पीडब्ल्यूडी का प्रमुख सचिव बनाया गया लेकिन वह 82 दिन ही रह पाए उन्होंने 28 जनवरी 2023 को डीपी आहूजा की पोस्टिंग दी गई
आहूजा भी 6 महीने कार्यकाल संभाल पाए अगस्त में के.सी गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग से हटाकर पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी दी गई पर वह चार महीना में ही राज्य भवन भेज दिया गया जबकि एक आईएएस अधिकारी नियाज खान को इस विभाग में बतौर उप सचिव 5 वर्ष 4 महीने हो गए हैं
खान को अगस्त 2019 में पीडब्ल्यूडी में पदस्थ किया गया तब वह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे दिसंबर 2022 में इस प्रमोट हो गए इसके बाद उन्हें अब तक इसी विभाग में रखा गया है।
भोपाल-इंदौर सहित 22 जिलों के कलेक्टर बदले
जनवरी - शाजापुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, फरवरी - हरदा, छिंदवाड़ा, मार्च - सीधी, उमरिया, रतलाम, झाबुआ, विदिशा, दमोह, ग्वालियर, गुना, पन्ना, शहडोल, सिंगरौली, जुलाई - कटनी, मंदसौर, अगस्त - सागर, छतरपुर
फरवरी-मार्च महीने में 15 जिलों के एसपी बदले गए
कलेक्टर्स के साथ-साथ जिला के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। फरवरी और मार्च में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण हुए। इनमें से जनवरी में बैतूल हरदा दतिया नीमच उज्जैन झाबुआ वी दतिया और फरवरी में ग्वालियर छतरपुर अशोकनगर दमोह खंडवा खरगोन शिवपुरी और राजगढ़ के एसपी बदले गए थे
इनमें से चार जिले निवाड़ी सिंगरौली डिंडोरी और श्योपुर में 6 महीने में पुलिस अधीक्षक के दो बार ट्रांसफर किए गए जानकारी के अनुसार सीएम इन जिलों के एसपी की कार्य प्रणाली से खुश नहीं थे