रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से अयोध्या तक चार रिंग ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे दोनों धार्मिक नगरियों की यात्रा आसान हो जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों से तीन हजार स्पेशल और दस हजार नियमित ट्रेनें चलाएगा।

इनमें करीब डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालु यात्रा करेंगे। वह रविवार को बनारस स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को देखते हुए रेलवे पिछले तीन साल से तैयारी कर रहा है। नए वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।

ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए पटरियों को दोगुना किया गया है। प्लेटफार्म का विस्तार किया गया है। नए एफओबी, आरओबी और आरयूबी बनाए गए हैं। उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के समन्वय से महाकुंभ 'मिशन' सफल होगा।

गाड़ियों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बनारस स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे ने आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से परिचालन, यार्ड रिमॉडलिंग और प्लेटफार्मों पर अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। आम जनता की सुविधा के लिए ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि 45 दिवसीय महाकुंभ में चार विशेष स्नान होंगे। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की जाएंगी। ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव हो सके। इसके बाद निरीक्षण यान 'पारस' से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हुए। बनारस स्टेशन पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ सतीश कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर व डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, डीआरएम (उत्तर रेलवे) एसएम शर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर (कैंट) अर्पित गुप्ता, स्टेशन डायरेक्टर (बनारस) लवलेश राय, स्टेशन अधीक्षक विवेक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कर्मचारी संगठनों ने उनका स्वागत किया

बनारस स्टेशन पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ, डीरेका मजदूर संघ और पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री का स्वागत किया. इनमें विश्वेश्वर राय, कृष्ण मोहन तिवारी, नवीन सिन्हा, राधा बल्लभ त्रिपाठी, बजरंगी दुबे, राकेश पांडे, अजय सिंह, अश्विनी यादव, अशोक श्रीवास्तव, राम सिंह, रोहित आलमदी, सर्वेश पांडे, विकास केशरी, हरिनारायण शर्मा, अखिलेश राय, टी शामिल थे। डुंगडुंग, प्रमोद कुमार पांडे.

एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

रेल मंत्री सुबह 10.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सैयदराजा (चंदौली) विधायक सुशील सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पवन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने किया। सुबह 11.25 बजे रेल मंत्री सड़क मार्ग से बनारस स्टेशन के लिए रवाना हो गए।

अंडरपास की चौड़ाई बढ़ाने की मांग

पहड़िया पार्षद अजय चौधरी के नेतृत्व में रेल मंत्री को ज्ञापन दिया गया। इसमें नक्खी घाट रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की चौड़ाई 11 मीटर करने की मांग उठाई गई। पार्षद ने कहा कि चौड़ाई कम होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसमें अश्वनी कुमार सिंह, संजीव कुमार मौर्य, सुक्खू यादव शामिल रहे।