IPS Trasfer: आधी रात राज्य में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 4 जिलों के एसपी आदेश हुआ जारी, देखे लिस्ट
छत्तीसगढ़ में 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. रायपुर और कोरिया जिले के एसपी हटाये गये हैं. लाल सिंह उमेश को रायपुर का एसपी बनाया गया है. रवि कुर को कोरिया का एसपी बनाया गया है. संतोष कुमार सिंह अभया को नया रायपुर का एसपी बनाया गया है. सूरज सिंह परियार को …

छत्तीसगढ़ में 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. रायपुर और कोरिया जिले के एसपी हटाये गये हैं. लाल सिंह उमेश को रायपुर का एसपी बनाया गया है. रवि कुर को कोरिया का एसपी बनाया गया है. संतोष कुमार सिंह अभया को नया रायपुर का एसपी बनाया गया है. सूरज सिंह परियार को सेनानी छवी बटालियन भेजा गया है.
हरीश राठौर को सीएम सुरक्षा का एसपी बनाया गया है. तो देखिए संतोष कुमार सिंह को नया रायपुर का एआईजी पीएच बनाया गया है. यहां पर प्रशासनिक सर्जरी की गई है. रवि कुर को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है.
CG News: कलेक्टर ने किया प्रशासनिक फेरबदल 5 राजस्व निरीक्षकों का तबादला आदेश और लिए हुई जारी, देखे
सूरज सिंह परियार को सेनानी छवी बटालियन भेजा गया है. और इस पर ज्यादा जानकारी के लिए हमसे बात करते हैं. हमारे स्टेट एडिटर आदित्य नामदेव हमारे साथ जुड़ चुके हैं. एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी है क्योंकि रायपुर एसएसपी को हटाना काफी दिनों से तय माना जा रहा था
और माना जा रहा था कि उन्हें वापस पुलिस मुख्यालय ले जाया जाएगा. लाल उमेद सिंह एक बड़ा नाम है, लाल उमेद सिंह इससे पहले मुख्यमंत्री के एसपी रह चुके हैं, मुख्यमंत्री सुरक्षा के एसपी रह चुके हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि वो रायपुर में एडिशनल एसपी भी रह चुके हैं,
उन्होंने काफी लंबा समय रायपुर में बिताया है और अब लगा कि रायपुर को उस व्यक्ति की जरूरत है, उस अधिकारी ललित जी की, जो रायपुर की नब्ज को जानते हैं, जो पहले रायपुर में काम कर चुके हैं क्योंकि रायपुर अब वो रायपुर नहीं रहा,
काफी कुछ बदल गया है, अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था, सरकार के लिए चिंता का विषय था, इसमें कोई शक नहीं है कि जिस तरह से चीजें आई हैं, इसी आधार पर बनाया गया, हरीश राठौर जो पहले बटालियन में थे, उन्हें यहां लाया गया और सीधे पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया,
तो एक बड़ा फेरबदल, रायपुर एसपी को हटा दिया गया है, दूसरे जिले के एसपी, अगर बात करें तो सूरत सिंह परिहार ओरिया के एसपी थे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनकी जगह पर रवि कुर्रे को जरूर भेजा गया है