MP news today: मध्य प्रदेश के खंडवा कोर्ट में अनोखा मामला सामने आया है, जहां जज के सामने 27 तोते पेश किए गए...दरअसल, इन तोतों को दो लोगों ने पेड़ पर पिंजरा लगाकर पकड़ा था। इन्हें शनिवार को वन अमले ने गिरफ्तार किया। वन्यजीवों से जुड़ा यह मामला होने के कारण कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। जिसके गवाह तोते बने l, लेकिन, इनके पास से जब्त किए गए 27 तोते वन अमले की निगरानी में थे। सोमवार को जिला कोर्ट ने इन्हें प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने के आदेश दिए हैं।

वन विभाग ने की थी गिरफ्तारी - MP News

खंडवा के वन विभाग ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 तोते जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को अवकाश होने के कारण जिले के वन अमले ने विशेष कोर्ट में पेश किया। इधर, आरोपियों से जब्त तोतों की बरामदगी भी न्यायालय के समक्ष पेश की गई। इस दौरान वन विभाग ने तोतों के साथ ही उनके भोजन-पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की थी।

खंडवा कोर्ट में 27 तोतों की पेशी

कोर्ट में तोतों के लिए भोजन की व्यवस्था

जिला न्यायालय में पेश किए गए 27 तोतों के खाने-पीने के लिए वन विभाग टमाटर, खीरा, मूली और मिर्च लेकर तैयार था। यहां पिंजरे में तोते देखकर न्यायाधीश ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीधे जेल के पिंजरे में भेजने का आदेश दिया। लेकिन, तोतों को मुक्त करने का फैसला सोमवार को खंडवा की सीजेएम कोर्ट पर छोड़ दिया गया। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई के लिए रेंज ऑफिस से इन 27 तोतों से भरा पिंजरा वन विभाग की जीप में कोर्ट लाया गया।