जज परिसर की सुरक्षा में लापरवाही करने पर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को 11 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें न्यायालय की सुरक्षा में लगाया गया था लेकिन शुक्रवार को एक बदमाश तमंचा लेकर गैंगस्टर की हत्या करने के लिए न्यायालय में पहुंच गया था।

शुक्रवार को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी हर्षित चिकारा पुत्र कपिल गैंगस्टर कोर्ट में पेशी के लिए गया था। इसी बीच कीरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कामखेड़ा निवासी विपुल पुत्र दिग्विजय ने तमंचे से फायर कर दिया फायर मिस होने पर हर्षित शिकार के साथ आए युवकों ने पकड़ लिया।

Mauganj News: मऊगंज गैस सिलेंडर ब्लास्ट में बड़ा अपडेट, अधीक्षक हुए निलंबित 50- 50 मुआवजे की घोषणा

11 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

एसपी ने सुरक्षा में सेंध और लापरवाही की जांच को नजीबाबाद CO दीपक को दी थी को की जांच पर एसपी ने शनिवार की शाम 11 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें से जज पर कर के गेट नंबर एक पर छह पुलिस कर्मी जबकि दूसरे गेट पर तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे।

गेट पर अंदर जाने के समय अपराधियों की तलाशी नहीं ली गई बदमाश तमंचा लेकर अंदर पहुंच गए जिस कारण से एक बड़ी वारदात होने से बच गई शनिवार को एसपी अभिषेक झा एएसपी सिटी संजीव वाजपेई और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने जज परिसर में सुरक्षा का निरीक्षण लिया बिना सघन चेकिंग के अंदर नहीं जान देने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए थे। अब जजी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

आरोपित को भेजा जेल

इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी हर्षित चिकारा की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपुल के खिलाफ हत्या का प्रयास और आयुध्य मुकदमा दर्ज किया गया था।