मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को अर्पित किए श्रद्धासुमन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश यात्रा से लौटने के बाद नई दिल्ली से सीधे रीवा पहुंचकर अपने ससुर स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 5.20 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रीवा में संजय नगर में स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव के आवास जाकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव के पुत्रों श्री रामानंद यादव, श्री सदानंद यादव तथा श्री सच्चिदानंद यादव से भेंट कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव भी उनके साथ रहीं।
इस अवसर पर विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अजय सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मंडलोई, आयुक्त एवं सचिव जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े, कमिश्नर रीवा बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत तथा अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का रीवा पहुंचने पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग ने अगवानी की। इस अवसर पर विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री जी के ससुर स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। रीवा स्थित स्वर्गीय यादव के संजय नगर निवास में प्रभारी मंत्री ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। श्री पटेल ने कहा कि ब्रम्हानंद जी विचार यात्रा के प्रतीक थे। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में जो कार्य किए व अनुकरणीय हैं। पूरी आयु, प्रतिष्ठा एवं यशपूर्वक सार्थक जीवन जीने वाले ब्रम्हानंद जी के चरणों में नमन करता हूँ। वह जिस रास्ते में चले हम भी उसी रास्ते पर चल सकें, ऐसा सामर्थ्य दें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव तथा आयुक्त जनसम्पर्क ने स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को दी श्रद्धांजलि
. अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मण्डलोई तथा आयुक्त एवं सचिव जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने संजय नगर रीवा पहुंचकर स्वर्गीय ब्रम्हानंद यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
