दादा जी ने तो हद कर दी MRI मशीन पर ही बनाने लगे तंबाकू, फिर जो हुआ जान हो जायेंगे हैरान, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा गया कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग एमआरआई मशीन के अंदर ही तंबाकू बनाने लगे जिनका वीडियो वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया के गली मोहल्ले में हर दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.. तो कुछ वीडियो को देख आदमी लोटपोट हो जाता है। ऐसा ही एक लोटपोट करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक 70 वर्षी बुजुर्ग अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे ,लेकिन उनको तंबाकू खाने का मन हुआ। तब उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे तंबाकू की डिब्बी निकाली और MRI मशीन पर ही लगे बनाने वहीं पास खड़े व्यक्ति ने दादा की इस हरकत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी प्रासंगिक है।
वायरल वीडियो में क्या देखा गया
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में पाया गया कि एक 70 वर्षी बुजुर्ग MRI स्कैन मशीन पर लेटे हुए हैं। अचानक उन्हें तंबाकू खाने का मन आया। फिर दादा जी ने ना इधर देखा ना उधर चुप चाप जेब से तंबाकू की डिब्बी निकाली और लगे बनाने वहीं डॉक्टरों ने दादा को जब तंबाकू बनाते देखा तो मशीन को रोक वीडियो बनवाने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है हर कोई वीडियो देख लोटपोट हो रहा है।
यहां देखे यह वायरल वीडियो
आपने अभी जिस वायरल वीडियो के बारे में जाना उस वीडियो को एक प्लेटफार्म के @PalsSkit पेज पर अपलोड किया गया है। जिसका टाइटल लिखा गया कि जल्दी-जल्दी खैनी खा लेता हूं फिर चैन से MRI मशीन का मजा लूंगा - चैनी खैनी चैन से मजा ले। वही लोटपोट करने वाले इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। यूजर्स दादाजी के इस हरकत पर मजे ले रहे है।
दादा जी की हरकत कितनी घातक
एमआरआई मशीनें आम तौर पर सुरक्षित होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियाँ होती हैं जहाँ वे खतरनाक हो सकती हैं। एमआरआई मशीनों में मजबूत चुंबकीय क्षेत्र होते हैं जो धातु की वस्तुओं को आकर्षित कर सकते हैं, जिससे चोट लग सकती है। यदि आपके शरीर में कोई धातु उपकरण (जैसे पेसमेकर) है, तो एमआरआई करवाने से पहले अपने डॉक्टर से बात करना ज़रूरी है। साथ ही, कुछ लोगों को एमआरआई स्कैन से एलर्जी हो सकती है, खासकर अगर आप कंट्रास्ट डाई (एक डाई जो छवि को निखारती है) का उपयोग करते हैं।