Vegetable Price Hike: मध्य प्रदेश में बारिश शुरू होती ही सब्जियों की कीमत में आम आदमियों को रुला दिया है, टमाटर धनिया के दाम आसमान छू रहे हैं। 20 से 25 दिन पहले तक 30 से ₹40 किलो बिकने वाला टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम में उछाल आ रहा है अब तक टमाटर के दम ही आसमान छू रहे थे लेकिन अब अन्य सब्जियों के भाव ही बढ़ने लगे हैं 20 से 25 दिन पहले तक 30 से ₹40 किलो बिकने वाला टमाटर ₹100 तक में बिक रहा है। जबकि हर सब्जी का जायका बढ़ाने वाला धनिया ₹200 प्रति किलो बिक रहा है।
टमाटर 80 से ₹100 प्रति किलो बाजार में बिक रहा है, कोई प्याज की बात करें तो 40 से ₹50 प्रति किलो, हरा धनिया ₹200 किलो भिंडी करेला ₹50 किलो, मेथी 80 रुपए किलो, आलू 30 से 40 रुपये किलो और मिर्ची 100 रुपये किलो बिक रहा है।
अगर बात करें वह भी और गोभी पत्ता सहित अन्य सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि, पहले बारिश और फिर धूप की वजह से टमाटर की फ़सल प्रभावित हुई थी, जिसके वजह से मार्केट में इसके दाम बढ़ चुके हैं।
सब्जी मंडी व्यापारियों ने क्या कहा
सब्जी व्यापारियों के अनुसार टमाटर के दाम में फिलहाल अभी और भी तेजी आएगी सब्जी के थोक कारोबारी के अनुसार 20 से 25 दिन पहले टमाटर 25 किलो वाली क्रेट के दाम 400 से 500 रुपये तक हो गए थे, लेकिन अब वही क्रेट 1000 से 1200 रुपये प्रति क्रेट हो गए हैं।
सब्जी के थोक व्यापारियों के अनुसार करोंद सब्जी मंडी में अलीराजपुर, मंदसौर के अलावा सीहोर, रायसेन सहित आसपास के जिलों में टमाटर आता थे, लगभग एक मां पहले तक औसतन 3 से 4 टन भार क्षमता वाली रोजाना 20 से 30 गाड़ियां आती थी जबकि 12 टन भार क्षमता वाली करीब 10 गाड़ियां आती थी।
लेकिन अब 8 से 10 छोटी और 5 से 6 बड़ी गाड़ियां ही आ रही है जिसकी वजह से टमाटर के दामों में उछाल आया है सब्जी व्यापारियों के अनुसार बारिश की दिनों में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम में और बढ़ेगी।
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सब्जियों के दाम
आपको बता दें प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते टमाटर वह हरी सब्जियों की फसल काफी खराब हुई थी, उसके बाद अचानक आई तेज बारिश में भी सब्जियों की फसल खराब हुई है जिसकी वजह से सब्जी मंडी में सब्जी की मात्रा काफी कम पहुंच रही है।
जिसके कारण सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं कई सब्जी व्यापारियों की मांने तो वर्तमान में अभी और सब्जियों के भी दाम बढ़ाने वाले हैं। 4 से 5 हफ्ते बाद सब्जियों के दाम में कुछ कमी आ सकती है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा